T-20 वर्ल्ड कप: टीम इंडिया ने नीदरलैंड को 56 रनों से हराया, भारत अपने ग्रुप में पहले स्थान पर पहुंचा..!!
नरेंद्र शेखर झा, स्पोर्ट्स डेस्क
सिडनी में टीम इंडिया ने ग्रुप स्टेज के दूसरे मुकाबले से नीदरलैंड को 56 रन से मात देकर करारी शिकस्त दी और इस जीत के साथ ही टीम इंडिया अब 4 अंकों के साथ पहले स्थान पहुंच गई। वहीं नीदरलैंड दोनों मुकाबलों में हार के साथ सबसे निचले पायदान पर मौजूद है। आइए जानते है कैसा रहा ये मैच?
ऑपनिग रही ख़राब, कोहली ने संभाला
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत काफी खराब रही। केएल राहुल का प्रदर्शन लगातार ख़राब चल रहा है। वे आज सिर्फ 9 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
उसके बाद विराट कोहली ने कप्तान रोहित शर्मा के साथ मिलकर शानदार प्रदर्शन किया। दोनों ने शुरुआत में धीमी बल्लेबाजी की, लेकिन मौका मिलते ही बड़े शॉट भी लगाए।
कप्तान रोहित शर्मा ने भी 52 रन का स्कोर बनाकर टूर्नामेंट का पहला अर्धशतक जड़ा। वहीं एक बार फिर विराट कोहली ने अपना शानदार फॉर्म जारी रखते हुए 44 गेंदों में 62 रनों की बेशकीमती पारी खेली।
कोहली का साथ सूर्यकुमार यादव ने दिया जिन्होंने 25 गेंदों पर 51 रनों की तूफानी पारी खेली जिससे टीम इंडिया ने 20 ओवर में 179 रनों का लक्ष्य रखा।
दबाव में परफॉर्म नहीं कर पाया नीदरलैंड
लक्ष्य का पीछा करने उतरी नीदरलैंड की टीम शुरुआत से ही काफी दबाव में नजर आई। लगातार नीदरलैंड के विकेट गिरते गए। इस तरह पूरी टीम 20 ओवरों में 9 विकेट पर सिर्फ 123 रन ही बना पाई और 56 रनों से मुकाबला हार गई।
नीदरलैंड की ओर से किसी भी बल्लेबाज ने बड़ी पारी नहीं खेली और ना ही कोई बड़ी साझेदारी हुई। नीदरलैंड की ओर टीम प्रिंगल ने सर्वाधिक 20 रन बनाए और भी बल्लेबाज इस स्कोर तक भी नहीं पहुंच सका।
भारत के गेंदबाजों ने भी दिखाया दम
टीम इंडिया की गेंदबाजी भी बेहतरीन रही। अनुभवी भुवनेश्वर कुमार ने शुरुआत में लगातार दो ओवर मेडन फेंके और विकेट भी चटकाई जिससे नीदरलैंड टीम पर काफी दबाव बढ़ा।
दूसरे छोर से सभी गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की जिसका फायदा टीम इंडिया को इस मुकाबले में बड़े पैमाने पर मिला। टीम इंडिया की ओर से भुवनेश्वर, शमी, अश्विन और अक्षर पटेल ने दो-दो विकेट लिया वहीं अर्शदीप सिंह को भी एक विकेट प्राप्त हुआ।
साउथ अफ्रीका के साथ होगा अगला मैच
अब टीम इंडिया का अगला महत्वपूर्ण मुकाबला मजबूत मानी जाने वाली टीम साउथ अफ्रीका के साथ 30 अक्टूबर को पर्थ के मैदान पर होगा ।
इस मैच पर सभी की नज़रें टिकी होगी। अगर टीम इंडिया की जीत का सिलसिला जारी रहता है तो साउथ अफ्रीका को हराकर भारत T-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा।