बराबरी की बात: BCCI का स्वागत योग्य ऐलान…पुरुषों के बराबर महिला क्रिकेटरों को भी मिलेगी मैच फीस और सम्मान..!!
नवेंदु शेखर झा, स्पोर्ट्स डेस्क
अब पुरुष खिलाड़ियों के समान महिलाओं को भी बराबरी का दर्जा मिलेगा. उनको भी एक समान मैच फीस मिलेगी
बीसीसीआई का एलान, महिला क्रिकेटर्स को मिलेगा पूरा सम्मान
भारतीय महिला क्रिकेटरों के लिए बीसीसीआई ने एक बड़ी घोषणा की है जिसे सुनकर महिलाओं को बराबरी का दर्जा दिलाने की चाहत रखने वाला हर एक व्यक्ति बेहद खुश है.
दिवाली के बाद 27 अक्टूबर को बीसीसीआई ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए एक नई पॉलिसी की घोषणा की।
बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने ट्वीट करके कहा कि अब टीम इंडिया की सभी महिला क्रिकेटरों को भी पुरुष खिलाड़ियों के समान ही मैच फीस मिलेगा और इसमें कोई भेदभाव नहीं होगा।
आपको बता दें कि इससे पहले पहले महिला क्रिकेटरों को पुरुष क्रिकेटरों के मुकाबले 3 गुना कम वेतन मिलता था, जिसे अब नई पॉलिसी के द्वारा बराबर कर दिया गया है।
क्रिकेटरों की कितनी मिलती है फीस?
महिला क्रिकेटरों के मुकाबले टीम इंडिया के पुरुष क्रिकेटरों की फीस काफी ज्यादा होती है। पुरुष क्रिकेटरों को एक टेस्ट मैच खेलने के लिए 15 लाख रुपए मिलते हैं, वहीं एक वनडे मैच खेलने के लिए 6 लाख रूपए और एक टी-20 मैच के लिए 3 लाख रूपए मिलते हैं।
जबकि महिला खिलाड़ियों को एक टेस्ट मैच के लिए 4 लाख रूपए, एक वनडे और टी_20 लिए प्रति मैच सिर्फ 1 लाख रूपए मैच फीस मिलती है जो कि अब तीनों फॉर्मेट में पुरुषों के मुकाबले बराबर होगी जिससे महिलाओं क्रिकेटरों का भी हौसला पुरुष क्रिकेटरों के समान होगा और इससे उनके प्रदर्शन पर निश्चित तौर पर बड़ा फर्क देखने को मिलेगा।
सीनियर खिलाड़ियों ने किया फैसले का स्वागत :
बीसीसीआई के द्वारा इस घोषणा के बाद क्रिकेट जगत ने इस फैसले का स्वागत किया है। सबसे पहले भारतीय टीम की पूर्व दिग्गज बल्लेबाज मिताली राज ने इस फैसले का स्वागत किया है। उन्होंने कहा “यह एक ऐतिहासिक फैसला है और इससे महिला खिलाड़ियों के लिए एक नया सवेरा होगा”.
यह महिला खिलाड़ियों को उसी दिशा में ले जाएगा जहां आज पुरुष खिलाड़ी मौजूद हैं। शीर्ष परिषद की निवर्तमान सदस्य और पूर्व खिलाडी शांता रंगास्वामी ने भी इस फैसले को क्रांतिकारी बताया। रंगास्वामी ने बीसीसीआई के अध्यक्ष रोजर बिन्नी, सचिव जय शाह और राजीव शुक्ला को इस घोषणा के लिए शुक्रिया कहा। टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने भी बीसीसीआई के इस फैसले की जमकर तारीफ की।
सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में नहीं होगा बदलाव :
बीसीसीआई ने सिर्फ मैच फीस में ही बदलाव की है। महिला क्रिकेटरों के अनुबंध राशि में कोई बदलाव नहीं होगा। यानी अब भी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में पहले के तरह ही पुरुषों और महिलाओं में काफी बड़ा अंतर देखने को मिलेगा जहां पुरुषों के लिए चार कैटेगरी और महिलाओं के लिए सिर्फ तीन कैटेगरी मौजूद है।
“ए” श्रेणी के पुरुष क्रिकेटरों को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट के तहत सालाना 5 करोड़ रूपए मिलते हैं, वहीं महिला क्रिकेटरों को सिर्फ 50 लाख रूपए मिलते हैं।
सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट 2021-2022 :
पुरूष श्रेणी : कैटेगरी A+ ( 7 करोड़ रूपए ), कैटेगरी A ( 5 करोड़ रूपए ), कैटेगरी B ( 3 करोड़ रुपए ) कैटेगरी C ( 1 करोड़ रूपए )
महिला श्रेणी : कैटेगरी A ( 50 लाख रुपए ), कैटेगरी B ( 30 लाख रुपए ), कैटेगरी C ( 10 लाख रूपए )।
अब सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में भी महिला और पुरुष टीम के लिए एक समान पॉलिसी बननी चाहिए