World Heritage week: पर्यटकों के लिए शानदार उपहार…19 से 25 नवंबर तक इन पर्यटन स्थलों का फ्री में करें दीदार..!!
रश्मिशंकर
नवंबर का महीना चल रहा है, सर्दियों की आहट हो चुकी है, ऐसे मौसम में अगर आप घूमने के शौकीन हैं और प्रेम के प्रतीक ताजमहल देखने की प्लानिंग कर रहे हैं आपके लिए अच्छी ख़बर है.
विश्व धरोहर सप्ताह 19 से 25 नवंबर 2022 तक मनाया जएगा. इस दौरान भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने कहा है कि सभी पर्यटकों को सभी स्मारकों में फ्री में एंट्री मिलेगी.
विश्व धरोहर सप्ताह का इतिहास
यूनेस्को द्वारा सूचीबद्ध सांस्कृतिक या भौतिक महत्त्व के स्थलों को विश्व धरोहर स्थल के रूप में जाना जाता है। यूनेस्को ने 1972 में विश्व विरासत सम्मेलन की शुरुआत की थी। वर्तमान में भारत में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के अन्तर्गत 3691 स्मारक शामिल हैं, इनमें से सबसे अधिक 745 स्मारक उत्तर प्रदेश में हैं।
विश्व के सभी धरोहरों के संवर्धन और संरक्षण के लिए यूनेस्को हर साल 19 से 25 नवंबर तक विश्व धरोहर सप्ताह हर देश में मनाया जाता है। इस दौरान विश्व के ऐसे स्थलों को चयनित और संरक्षित किया जाता है जो मानवता के लिए जरूरी है।
हर साल 18 अप्रैल को विश्व धरोहर दिवस यानि ‘वर्ल्ड हेरिटेज डे’ मनाया जाता है. विश्व धरोहर दिवस 2022 की थीम “विरासत और जलवायु” है.
भारत में कुल मिलाकर 40 विश्व धरोहर स्थल हैं, जिनमें 32 सांस्कृतिक, 7 प्राकृतिक और एक मिश्रित स्थल शामिल है। इसमें हाल ही में एक हड़प्पाकालीन शहर धोलावीरा में जोड़ा गया है।
इन सभी ऐतिहासिक स्थलों में से 143 स्मारकों पर जाने पर प्रवेश के लिए टिकट लगता है। हर साल विश्व विरासत सप्ताह के दौरान 19 से 25 नवंबर तक सभी स्मारकों पर पर्यटकों को मुफ्त में प्रवेश दिया जाता है।
ताजमहल समेत कई स्थलों पर फ्री में एंट्री
स्वर्णप्रस्थ संग्रहालय पर विश्व धरोहर सप्ताह में कई पुरातात्विक महत्व के स्मारकों फ्री एंट्री दी गई है। इस बात से पर्यटकों में खुशी नजर आ रही है।
आप भी इस दौरान लाल किला समेत कई पुरातात्विक स्मारकों में घूम सकते हैं लेकिन इस दौरान ताज महल में अंदर जाने के लिए टिकट की फीस 50 रुपए नहीं लगेगी लेकिन ताजमहल के अंदर की गुबंद में जाने का टिकट लगेगा।
स्मारकों में भव्य कार्यक्रमों का आयोजन !
विश्व धरोहर सप्ताह के दौरान पर्यटन स्थलों में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। 19 नवंबर को आगरा के दीवान-ए-आम परिसर से इसकी शुरुआत हो चुकी है।
धरोहर सप्ताह का समापन फतेहपुर सीकरी के पंचमहल में होगा। इस दौरान स्मारकों के भीतर ड्राइंग, पेंटिंग जैसी कई प्रतियोगितायों का आयोजन होगा।
आगरा में इन स्मारकों का कर पाएंगे दीदार !
आगरा की बात की जाए तो यहां सिकंदरा, एत्माद्दौला, मरियम टॉन्ब, चीनी का रोजा, लाल किला के साथ-साथ ताजमहल ऐतिहासिक स्मारकों में शामिल है।
एक शिक्षित और जागरूक नागरिक होने के नाते हम सबकी जिम्मेदारी है कि हम अपने देश की धरोहर का सम्मान करें और उसके संरक्षण और सुरक्षा में होने वाले प्रयासों में अपना भी योगदान दें ।