श्रद्धा वालकर मर्डर केस : आरोपी आफताब का होगा पॉलीग्राफ और नार्को टेस्ट…जानिए इन टेस्ट से कैसे निकलती है सच्चाई..!!
केशव झा
समय के अपराध और अपराधिों का स्वरूप भी बदलता रहता है. नई-नई तकनीकि के आ जाने से क्रिमिनल्स से सच उगलवाना आसान हो गया है. आरोपी से सच उगलवाने के लिए लाइ डिटेक्टर टेस्ट करवाया जाता है. इसे पॉलीग्राफ टेस्ट भी कहते हैं.
क्या होता है पॉलीग्राफ टेस्ट?
पॉलीग्राफ टेस्ट जिसे सामान्य तौर पर लाई डिटेक्टर टेस्ट यानी झूठ पकड़ने की जांच भी कहा जाता है। इसमें आरोपी से कुछ सवाल पूछे जाते हैं और इस पर उसकी मनोवैज्ञानिक स्थिति का आकलन किया जाता है।
सवाल पूछने के बाद आरोपी के ब्लड प्रेशर, दिल की धड़कन और नाड़ी की चाल को रिकॉर्ड किया जाता है और इसके आधार पर यह किया जाता है कि उसने किस सवाल पर गलत और किस सवाल पर सही जानकारी दी। मशीन बाडी लैंग्युज और एक्सप्रेशन के आधार पर सच और झूठ पकड़ती है,
नार्को टेस्ट क्या है ?
शातिर क्रिमिनल बचने के लिए अकसर झूठी कहानियां बनाते हैं। पुलिस को गुमराह करते हैं। इनसे सच उगलवाने के लिए नार्को टेस्ट किया जाता है।
नार्को टेस्ट में सोडियम पेंटोथल, स्कोपोलामाइन और सोडियम अमाइटल जैसी साइकोएस्टिव दवाएं दी जाती है. इसे ट्रुथ ड्रग भी कहते हैं। सोडियम पेंटोथल कम समय में तेजी से काम करने वाला एनेस्थेटिक ड्रग है। इसका इस्तेमाल सर्जरी के दौरान बेहोश करने में सबसे ज्यादा होता है।
ये केमिकल जैसे ही नसों में उतरता है, शख्स बेहोशी में चला जाता है। बेहोशी से जागने के बाद भी आरोपी आधी बेहोशी में रहता है। इस हालत में वो जानबूझकर कहानी नहीं गढ़ सकता, इसलिए सच बोलता है।
सीबीआई जांच की मांग
उधर इस हत्याकांड की जांच सीबीआई से कराने की मांग भी उठ रही है. इसके लिए सोमवार को दिल्ली हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दाखिल की गई है। सूत्रों के मुताबिक इस याचिका में पुलिस पर साक्ष्यों और गवाहों को प्रभावित करने का आरोप लगाया गया है।
उधर पुलिस अब तक कुल 11 लोगों के बयान दर्ज कर चुकी है। इसमें श्रद्धा के पिता-भाई के अलावा दोस्त और डॉक्टर आदि शामिल हैं। पुलिस ने मुंबई में श्रद्धा और दिल्ली में आफताब का इलाज करने वाले डॉक्टरों के भी बयान लिए हैं। पुलिस रविवार को पैकर्स एंड मूवर्स के ऑफिस भी गई, जहां से आफताब ने अपना सामान छतरपुर मंगाया था.
अब देखना होगा कि क्या पॉलीग्राफ और नार्को टेस्ट के बाद इस मामले की सच्चाई सबके सामने आ पाएगी ?