LPG इंश्योरेंस कवर : गैस सिलेंडर पर फ्री में मिलता है 50 लाख रुपये का बीमा, जानिए दुर्घटना या हादसा होने पर कैसे मिलता है फायदा..?
सुजैन खान
अक्सर इंश्योरेंस लेने के लिए प्रीमियम देना पड़ता है लेकिन कुछ ऐसी भी सरकारी योजनाएं हैं जिनके इंश्योरेंस में कोई प्रीमियम नहीं देना पड़ता और क्लेम भी बहुत अच्छा मिलता है. आपके घर में जो गैस का सिलेंडर है, उसके लिए आपको 50 लाख रुपये तक का बीमा मिलता है.
क्या होता है LPG इंश्योरेंस कवर?
इस पॉलिसी को LPG इंश्योरेंस कवर के नाम से जाना जाता है इस इंश्योरेंस को देने का मूल कारण यह है कि अगर किसी भी दुर्घटना में किसी की जान या किसी भी प्रकार का नुक़सान होता है तो इस इंश्योरेंस के वजह से काफ़ी हद तक मदद हो सकती है. नए कनेक्शन लेते समय तुरंत ही ये इंश्योरेंस प्रदान किया जाता है.
जब आप सिलेंडर ख़रीदते हैं तो इसके साथ ही अपने आप LPG इंश्योरेंस मिल जाता है. ख़ास बात ये है कि इसके लिए आपको किसी भी प्रकार का प्रीमियम चुकाना नहीं होता है.
तीनों कंपनियों देती हैं LPG इंश्योरेंस की सुविधा
LPG इंश्योरेंस की सुविधा देश की तीनों प्रमुख कंपनियों भारत गैस, इंडियन गैस तथा एचपी गैस. इस पॉलिसी के अंतरगत अगर गैस के द्वारा कोई भी दुर्घटना होती है तो आप अपने इंश्योरेंस पर आसानी से क्लेम कर सकते हैं. 40 लाख रुपए का एक्सीडेंटल बीमा गैस का कनेक्शन लेते ही मिल जाता है वहीं अगर सिलेंडर के फटने से किसी व्यक्ति की मृत्यु होती है तो वह ₹50 लाख रुपये का क्लेम कर सकता है.
कैसे करें LPG इंश्योरेंस के लिए क्लेम?
इंश्योरेंस क्लेम के लिए कई तरह के ज़रूरी डॉक्यूमेंट्स को संभाल कर रखना चाहिए. गैस सिलेंडर के फटने के कारण अगर किसी की जान जाती है तो उसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट के साथ साथ डेथ सर्टिफिकेट यानि होना मृत्यु प्रमाण पत्र की भी ज़रूरत पड़ती है.
वहीं अगर गैस हादसे की वजह से कोई गंभीर रुप से घायल है तो अस्पताल में एडमिट होने का प्रिस्क्रिप्शन, जाँच की रिपोर्ट, मेडिकल बिल और पेशेंट के डिस्चार्ज होने का पत्र होना आवश्यक है. इसके बाद आपकी गैस कंपनी इंश्योरेंस कंपनी को हादसे की पूरी जानकारी देती है.
गैस की वजह से हुए किसी भी तरह के हादसे की स्थिति में आपको एक महीने यानि 30 दिनों के अंदर अपने ड्रिस्ट्रीब्यूटर और स्थानीय पुलिस स्टेशन को सूचना देनी होती है. इसके बाद पुलिस से हादसे की कॅापी लेना जरुरी है.
क्लेम के लिए पुलिस स्टेशन में रजिस्टर्ड FIR की कॉपी के साथ ही मेडिकल की रसीद, हॅास्पिटल का बिल, पोस्टमार्टम रिपोर्ट और डेथ सर्टिफिकेट की भी जरुरत होती है.
किसको मिलती है क्लेम की धनराशि?
गैस सिलेंडर जिसके नाम पर है, उसी को इंश्योरेंस की धनराशि मिलती है. आप किसी को भी इस पॉलिसी में नॉमिनी नहीं बना सकते. क्लेम का फायदा लेने के लिए सिलेंडर का पाइप, चूल्हा और रेगुलेटर आईएसआई (ISI) मार्क का होना जरूरी है नहीं तो क्लेम रिजेक्ट हो सकता है.