केवल 25 दिनों में होंगी CCS यूनीवर्सिटी की मुख्य परीक्षाएं…एग्जाम से संबंधित इन बदलावों के बारे में जानिए..!!
दीपा मिश्रा
वैसे तो हर यूनीवर्सिटी का अपना एकैडमिक कलैंडर होता है जिसमें एडमिशन, एग्जाम, रिजल्ट आदि की संभावित तारीखों का एलान किया जाता है, लेकिन कई बार कुछ वजहों से ऐसा हो नहीं पाता तो यूनीवर्सिटी का सेशन लेट हो जाता है जिसका नुकसान छात्रों को होता है. इसको देखते हुए CCS यूनीवर्सिटी ने अहम कदम उठाया है.
अब केवल 25 दिनों में होंगी CCS यूनीवर्सिटी की मुख्य परीक्षाएं
आज भी ऐसे कई विश्वविद्यालय है जिसमें बहुत सारे कोर्सेज होते हैं, और उन सभी कोर्सेज का परीक्षा लेना फिर रिजल्ट घोषित करने में बहुत समय लग जाता हैं। इस समस्या का समाधान CCS यूनीवर्सिटी ने निकाल लिया है.
चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में मार्च 2023 में मुख्य परीक्षाएं होने वाली हैं. आम तौर पर पिछले साल तक लगभग 50 से 60 दिन का समय मुख्य परीक्षाओं में लगता था। लेकिन अब आने वाली परीक्षाएं केवल 25 दिनों में कराई जाएंगी.
कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला की अध्यक्षता में हुई परीक्षा समिति की बैठक में ये फैसला लिया गया कि एनुअल, बैक और सेमेस्टर परीक्षाएं अलग अलग समय पर अब नहीं ली जाएंगी अब सारी परीक्षाओं की डेटशीट एक साथ बनेगी।
परीक्षा समिति की बैठक में हुए फैसले
वहीं इस मीटिंग में नेक्सट सेमेस्टर/इयर में प्रमोट करने के नियमों में भी बदलाव किया गया है. इसके अनुसार परीक्षाएं होने के बाद छात्र सीधे अगले सेमेस्टर में प्रमोट हो जाएगा लेकिन पिछले सेमेस्टर के रिजल्ट घोषित करने के बाद यदि कोई छात्र फेल हो जाता है तो उसे अगले सिमेस्टर की फीस में कॉलेज मात्र तीन सौ रुपये काटकर बाकी फीस उस स्टूडेंट को वापस कर दी जाएगी इसके बाद छात्र पूर्व वर्ष सेमेस्टर में बतौर एक्स स्टूडेंट स्टडी कर सकेगा
परिक्षा से जुड़े कुछ और अहम फैसले लिए गए हैं. इसके मुताबिक परीक्षा से 7 दिन पहले ही
एडमिट कार्ड रिलीज किया जाएगा। यदि एडमिट कार्ड में देरी होती है तो कालेज को एक्सट्रा क्लासेस करवानी होंगी. वहीं कम से कम 2 लाख कॉपियों पर एक मूल्यांकन केंद्र बनेगा। प्रत्येक मूल्यांकन केंद्र को 30 दिन में कॉपी जांचना अनिवार्य होगा। मूल्यांकन निर्देशक वही बनेंगे जिनके पास रिगुलर टीचिंग जाब के साथ कब से कम 15 साल का अनुभव होगा.
CCS यूनीवर्सिटी के विभिन्न कोर्सेज की मुख्य परीक्षाएं मार्च 2023 में करवाई जाएंगी जिसके लिए डेट शीट जल्द ही जारी की जाएगी.