सुशांत केस: CBI जांच की क्या है दशा…मैनेजर दिशा की मौत के बारे में बड़ा खुलासा..!!
ऐजेंसियां
सुशांत सिंह राजपूत के फैंस जानने को बेकरार हैं कि आखिर उसके साथ सच में क्या हुआ था, लेकिन मुंबई पुलिस से लेकर सीबीआई तक इस सवाल का जवाब दे पाने में असहाय नजर आ रही है.
दिशा सालियान की मौत पर खुलासा
सीबीआई ने हलांकि दिशा की मौत का अलग से कोई केस दर्ज नहीं किया था लेकिन सुशांत केस की चल रही जांच का हिस्सा बनाया था क्योंकि दोनों की मौत संदिग्ध हालत में 5 दिनों के गैप पर हुई थी. दोनों के बीच कनेक्शन भी था क्योंकि दिशा सुशांत की मैनेजर थी.
सूत्रों के मुताबिक इस मामले में सुशांत की मैनेजर रही दिशा सालियान का मर्डर नहीं हुआ था बल्कि वह नशे के दौरान संतुलन खो बैठी थी जिसकी वजह से वह छत से गिर गई और उसकी मौत हो गई. सीबीआई के मुताबिक ये एक एक्सीडेंटल डेथ थी.
दरअसल सुशांत की मौत से 5 दिन पहले उनकी टैलेंट मैनेजर दिशा सालियान की संदिग्ध हालत में मौत हो गई थी. मुंबई पुलिस इसे सुशांत केस से जोड़कर देख रही थी. दिशा की मुंबई के मलाड स्थित फ्लैट की 12वीं मंजिल से गिरने के बाद मौत हो गई थी तब ये कहा गया कि ये हादसा नहीं बल्कि सुनियोजित हत्या है। वहीं मुंबई पुलिस ने इसे आत्महत्या बताकर केस बंद कर दिया गया।
सुशांत केस में कैसे आएगा सच?
उभरते हुए एक्टर सुशांत सिंह राजपूत का शव 14 जून को उनके बांद्रा स्थित आवास पर मिला था. इसके बाद मुंबई पुलिस की जांच का दायरा महाराष्ट्र से बिहार तक फैला, मीडिया में अंधाधुंध रिपोर्टिंग हुई, मामला हाई-प्रोफाइल बन गया.
सुशांत की मौत के लिए उसकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती को जिम्मेदार ठहराने की कोशिश हुई, उससे कई बार पूछताछ भी हुई लेकिन मुंबई पुलिस जांच पर जांच करती रही, रिजल्ट कुछ नहीं निकला फिर इस केस की जांच सीबीआई को सौंपी गई तो लगा अब सच सामने आ जाएगा लेकिन लगभग 1 साल तक सीबीआई के अधिकारी जांच ही कर रहे हैं, सबूत ही जुटा रहे हैं और अंत में सीबीआई इसे आत्महत्या मान रही है।
भले ही सीबीआई सुशांत को आत्महत्या के लिए उकसाने के कारणों की भी जांच कर रही हो लेकिन इसे सीबीआई की नाकामी ही कहा जाएगा जिसमें न कोई अरेस्ट, न कोई चार्जशीट सीधे अब क्लोजर रिपोर्ट जमा करके केस बंद करने की प्लानिंग की जा रही हो.
CBI ने सुशांत के घर पर पूरा क्राइम सीन रीक्रिएट किया था। CBI की टीम ने सुशांत की पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर्स की टीम से भी पूछताछ किया फिर भी जांच एजेंसी किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंची. ऐसे में कोई अचरज नहीं होगा यदि CBI इस केस की क्लोजर रिपोर्ट में सुशांत ने सुसाइड किया था, यह बात क्लोजर रिपोर्ट में कहकर केस बंद कर दे
ऐसे में बड़ा सवाल है कि सुशांत केस का सच सामने कैसे आ पाएगा..?