अब 40 मिनट में पहुंचिए कानपुर से लखनऊ, जानिए इस प्रोजेक्ट की क्या है खा़सियत, कितनी होगी लागत और कब तक होगा तैयार?
Lucknow Bureau, YT News
05.8.22, IST 6.30 PM
उत्तर प्रदेश की राजनीतिक राजनाधी लखनऊ और आर्थिक राजधानी कानपुर के लोगों के लिए अच्छी ख़बर आ रही है. नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने दोनों शहरों को जोड़ने वाले एक्सप्रेस वे पर अक्टूबर से काम शुरू कर देगा, तब तक अवैध अतिक्रमणों को हटाने के लिए एक योजना बनाई है। सड़क के दाएं और बाएं 18-18 मीटर तक जमीन सरकारी है जिस पर अतिक्रमण करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी. आइए जानते हैं कि इस प्रोजेक्ट की क्या है खा़सियत, कितनी होगी लागत और कितनी होगी समय की बचत..?
क्या होगी कानुपर-लखनऊ एक्सप्रेस वे की ख़ासियत?
- अभी 6 लेन का होगा एक्सप्रेस वे, जिसे बाद में 8 लेन का किया जा सकता है
- पूरे एक्सप्रेस वे में सिर्फ एक टोल प्लाजा होगा
- 63 किमी. रूट पर बनेंंगे कई सब वे बनेंगे और पुलिया
- लगभग 4400 करोड़ रुपए आएगी लागत
- दिसंबर 2023 तक बनकर हो जाएगा तैयार
- 40-45 मिनट में तय की जा सकेगी दोनों शहरों की दूरी
- डेली अप-डाउन करने वाले लोगों को मिलेगी बड़ी राहत
अतिक्रमण को लेकर अभियान
सड़कों पर अवैध अतिक्रमण बहुत आम है। इसे रोकने के लिए प्रशासन समय समय पर कदम उठाता है. इस एक्सप्रेस वे के निर्माण से पहले सभी अवैध निर्माण हटाया जाएगा । सर्वे हो चुका है और संबधित लोगों को नोटिस भी दिया जा चुका है, कुछ लोगों ने सहयोग किया है तो कुछ लोग नहीं मान रहे हैं ऐसे में पुलिस प्रशासन की मदद से अतिक्रमण हटवाया जा रहा है।