‘कॉस्मेटिक्स’ से हो सकता है कैंसर…’लिपस्टिक’ है बेहद डेंजर..जानिए कैसे रहें बचकर…!!
आम तौर पर हर महिला 'लिपस्टिक' का प्रयोग करती है लेकिन इसके अधिक प्रयोग से आपको कई की बीमारियां हो सकती है, यहां तक कि कैंसर पर भी हो सकता है। आइए जानते हैं कि इससे कैसे बचकर रहें..?
दीपा मिश्रा
आम तौर पर हर महिला ‘लिपस्टिक’ का प्रयोग करती है लेकिन इसके अधिक प्रयोग से आपको कई की बीमारियां हो सकती है, यहां तक कि कैंसर पर भी हो सकता है।
क्यों लिपस्टिक है हेल्थ के लिए हानिकारक?
हाल ही में हुई एक रिसर्च के मुताबिक, लिपस्टिक में Carcinogenic नामक केमिकल होता है, जिससे Cancer होने का खतरा ज्यादा होता है. इसके साथ ही अधिकांश Lip gloss और लिपस्टिक में क्रोमियम, लेड, एल्युमिनियम, कैडमियम और कई अन्य टॉक्सिंस होते हैं. ये सब सेहत के लिए बेहद हानिकारक है.
• लिपस्टिक के लगातार इस्तेमाल करने से कई तरह की एलर्जी या इन्फेक्शन हो सकता है.
• इससे होंठों का रंग भी काला पड़ सकता है.
• अक्सर खाने के साथ साथ लिपस्टिक भी शरीर के अंदर चला जाता है जिस कारण वस वो हानिकारक साबित हो सकता हैं.
• लिपस्टिक में मौजूद एल्यूमिनियम से कई तरह की बीमारी हो सकती है जैसे की पेट में अल्सर हो सकती है.
• कई लड़कियां लिपस्टिक को आईशैडो के रूप में इस्तेमाल करती हैं, जिससे आंखों को गंभीर नुकसान हो सकता है.
• लिपस्टिक का लगातार इस्तेमाल प्रेगनेंसी की समस्या पैदा करता है.
• नियमित रूप से लिपस्टिक लगाना किडनी फेलियर का कारण भी बन सकती है.
महिलाएं इन बातो का रखे विशेष ध्यान, लिपस्टिक के साइड इफेक्ट से बचाव के लिए।
•हो सके तो महिलाएं ज्यादातर हर्बल लिपस्टिक सेलेक्ट करें.
•लिपस्टिक लगाने से पहले होठों पर एक बेस जरूर लगाएं जैसे की लिप बाम या फिर लिप गलौज ताकि लिपस्टिक में यूज हुआ केमिकल डायरेक्ट लिप को इफेक्ट न करे.
•डार्क लिपस्टिक खरीदते समय Ingredients को एक बार जरूर चेक करें.
•प्रेगनेंसी में लिपस्टिक का प्रयोग ना करें क्योंकि खाते पीते समय लिपस्टिक अक्सर मुंह के अंदर जाती है, जिससे वह पेट में पहुंचने पर बच्चा और मां दोनो को नुकसान पहुंचा सकता है.
•सप्ताह में 3 बार से ज्यादा लिपस्टिक का प्रयोग ना करें.
•वहीं, बाजार में केमिकल फ्री और पैराबेन फ्री लिपस्टिक भी आती है. इनका इस्तेमाल आपके होठों को नुकसान नहीं पहुंचाएगा. हालांकि इस प्रकार की लिपस्टिक लॉग लास्टिंग नहीं होती है. साथ ही इस प्रकार की लिपस्टिक को लम्बे समय तक प्रिजर्व भी नही किया जा सकता हैं.
• कभी भी लिपस्टिक ले तो किसी अच्छे ब्रांड की ही ले. लोकल ब्रांड भले ही सस्ते हों, लेकिन इससे काफी नुकसान हो सकता है.
‘कॉस्मेटिक्स’ से हो सकता है कैंसर..!!
ना सिर्फ लिपस्टिक बल्कि महिलाए जो भी कॉस्मेटिकस प्रोडक्ट को यूज करती है उसमें अलग अलग तरह के केमिकल्स का प्रयोग किया जाता है ताकि वो लंबे समय तक टिके रहे।
इसमें से एक केमिकल तो ऐसा है जो कई देशों में बैन होने के बावजूद भारत में इसका इस्तेमाल कई चीजों को बनाने में हो रहा है. वो है PFAS यानी पॉलीफ्लूरोकाइल। यह कार्बन और फ्लोरीन का बॉन्ड है. इसकी खास बात यह है की ये जल्दी से टूटता नहीं, इस वजह से यह केमिकल पर्यावरण में नहीं घुलता. इसका सबसे ज्यादा इस्तेमाल टेक्सटाइल और कॉस्मेटिक इंडस्ट्री में हो रहा है.
ऐसे में आपको ‘कॉस्मेटिक्स’ के अत्यधिक प्रयोग से बचना चाहिए और उसकी जगह नेचुरल प्रोडक्ट्स का उपयोग करें.