Media Career: लड़कियों के लिए अच्छी ख़बर..इस फेलोशिप के ज़रिए बनाएं मीडिया में शानदार करियर..!!
मीरा फ़ेलोशिप का मुख्य उद्देश्य पत्रकारिता के क्षेत्र में महिलाओं की स्थिति को मजबूत बनना है, मीडिया में महिलाओं की सहभागिता को बढ़ाना है. इस फ़ेलोशिप के माध्यम से महिलाएं स्वतंत्र पत्रकारिता के हुनर को भी निखार सकती हैं.
क्या है मीरा फ़ेलोशिप ?
पत्रकारिता में महिलाओं की सहभागिता बढ़ाने की दिशा में Shades of Rural India ने मीरा फेलोशिप की शुरुआत की है।
इस फेलोशिप में चयनित लड़कियों को सीखने और अपने स्वतंत्र पूर्वक पत्रकारिता करने का मौका मिलेगा। ये 10 महीने की पेड फैलोशिप है। अगर कोई इस फैलोशिप के बाद भी काम करना चाहता है तो उसके लिए भी आपके प्रदर्शन के आधार पर मौका मिलेगा
अगर आप मोबाइल से अपने आसपास के मुद्दों पर वीडियो बनाने की समझ रखती हैं तो मीरा फैलोशिप के लिए आवेदन करे सकती हैं। इस फेलोशिप की ख़ास बात ये है कि इसके लिए पत्रकारिता की डिग्री अनिवार्य नहीं है।
कौन कर सकता है अप्लाई-
1- 18 वर्ष तक की लड़कियां आवेदन कर सकती हैं।
2- क्षेत्रीय मुद्दों की अच्छी समझ हो।
3- स्मार्टफोन द्वारा फोटो और वीडियो शूट करना आता हो।
4- हिंदी भाषा में पढ़ने-लिखने की समझ हो।
5- फील्ड में जाकर ग्राउंड रिपोर्टिंग कर सके।
6-प्रत्येक सप्ताह फैलोशिप कार्य के लिए कम से कम 25 घंटे का समय देना होगा।
7-यह 10 महीने की फैलोशिप है जिसमें हर महीने 5 हजार रुपए दिए जाएंगे।
8-हर महीने 3 से 4 वीडियो स्टोरी की फुटेज दे सके।
आवेदन कैसे करें
आवेदन करने के लिए दिए गए गूगल फॉर्म को भरना है. इसमें कुछ सवाल पूछे गए जिनका जवाब आपको देना है जैसे कि आप अपने जीवन के बारे में कम से कम 500 शब्दों में लिखें। उन घटनाओं, परिस्थितियों का जिक्र करें जिनसे आपके जीवन में अहम बदलाव आया हो जिसके बाद आपको पत्रकार बनने की प्रेरणा मिली हो
आप अपने क्षेत्रीय मुद्दों के बारे में कम से कम 500 शब्दों में लिखें जिनके बारे में आपको लगता रिपोर्टिंग होनी चाहिए।
आप किन्हीं तीन कैटेगरी के बारे में बताएं जिनमें रिपोर्टिंग करने में आपकी दिलचस्पी हो।
आपको क्यों लगता है कि पत्रकारिता में महिलाओं का होना जरूरी है? कम से कम 200 शब्दों में लिखें।
अपने द्वारा लिखी हुई कोई दो रिपोर्ट या लेख (टेक्स्ट या वीडियो – प्रकाशित या अप्रकाशित) साझा करें।
https://docs.google.com/forms/d/1fwwUVg0yAs3levPDxrfz4Rrg9Vu-F3aF9CEa4I5ctB4/viewform?ts=6375a9e1&edit_requested=true
आवेदन करें : https://t.co/JeUfhPQ5Ks
अंतिम तिथि : 6 दिसंबर 2022.