Rhodes Scholarship India: ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में ‘रोड्स स्कॉलरशिप’ के ज़रिए करें पढ़ाई…जानिए कैसे करें अप्लाई..!!
रोड्स स्कॉलरशिप का इंतज़ार देश और दुनिया के उन छात्रों को बड़ी बेसब्री से रहता है जो ब्रिटेन की ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में पढ़ना चाहते हैं. इस स्कॉलरशिप के लिए इस बार इंडिया से 5 स्टूडेंट्स सिलेक्ट हुए हैं.
क्या है रोड्स स्कॉलरशिप?
ये स्कॉलरशिप रोड्स ट्रस्ट द्वारा हर साल दी जाती है. इसमें ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय में पढ़ने के लिए फीस और अन्य खर्चे दिए जाते हैं. ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय में स्टडी के लिए अपलीकेशन फॉर्म के साथ फॉर्म फीस भी कवर होती है. इसके अलावा रोड्स ट्रस्ट चयनित छात्रों की वीजा के लिए लगने वाला शुल्क और अन्य खर्चे भी कवर होते हैं.
रोड्स स्कॉलरशिप के लिए कैसे होता है सिलेक्शन ?
इस स्कॉलरशिप को पाने के लिए आपको स्कूल और कॉलेज में अच्छे मार्क्स होने चाहिए. इसके अलावा आपको एक्स्ट्रा करिकुलम एक्टिविटीज में भी अच्छा होना चाहिए. स्कॉलरशिप के लिए दुनियाभर के 100 छात्रों का सिलेक्शन..एक कॉम्पटेटिव एग्जाम और इंटरव्यु के जरिए किया जाता है.
इस साल भारत से 5 स्टूडेंट्स (जिनमें से दिल्ली विश्वविद्यालय यानि डीयू से 3 छात्र हैं) का चयन इस प्रतिष्ठित स्कॉलरशिप के लिए किया गया है. ये छात्र दुनियाभर से सिलेक्ट किए गए 100 स्टूडेंट्स के साथ ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी अगले साल (अक्टूबर 2023) जाएंगे जहां पर वे अपनी हायर एजुकेशन कंपलीट करेंगे.
ब्रिटेन की ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में से एक है. रोड्स स्कॉलरशिप के जरिए हर साल 100 छात्र हायर एजुकेशन लेते हैं. ये स्कॉलरशिप ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के फुल टाइम पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम्स के लिए फुली फंडिड होती है.
कितनी मिलती है स्कॉलरशिप?
रोड्स स्कॉलरशिप में ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की फीस के अलावा दूसरे खर्चे में कवर होते हैं. पिछले साल यानि 2021-22 में इस स्कॉलरशिप के हर साल लगभग 14,65,166.58 रुपये यानि 122054.89 रुपये प्रति महीने स्टाइपेंड के तौर पर दिए गए थे.
इस तरह से हर तरह का खर्च रोड्स ट्रस्ट द्वारा दी जाने वाली इस स्कॉलरशिप में कवर होता है लेकिन इस स्कॉलरशिप के लिए सिलेक्शन आसान नहीं होता है, स्टूडेंट्स को इसके लिए पहले से ही अच्छी तैयारी करनी चाहिए ताकि वे लिखित परीक्षा और इंटरव्यु पास कर सकें.