ओपन बॉक्स डिलीवरी सिस्टम से आसान होगी ऑन-लाइन शॉपिंग…अब प्रोडक्ट डिलीवरी को लेकर नहीं होगी कोई परेशानी…!!
सुज़ैन ख़ान
सामान्य दिनों में लोग ऑनलाइन शॉपिंग तो करते ही हैं…फेस्टिव सीज़न में तो बहुत से लोग घर बैठे ही ऑनलाइन शौपिंग करते हैं जिसमें उन्हें कई तरह के डिसकाउंट ऑफर्स भी मिलते हैं..इससे कस्टमर्स ऑनलाइन शॉपिंग के तरफ़ ज़्यादा अट्रैक्ट होते हैं.
कस्टमर्स के लिए ऑनलाइन शॉपिंग करना काफ़ी आसान है घर बैठे ही अपने पसंदीदा हर चीज़ ऑर्डर कर सकते हैं. जो ज़्यादातर कस्टमर्स को प्रभावित करने में सफल है. कस्टमर्स के लिए ऑनलाइन शॉपिंग करना काफ़ी आसान हो गया है साथ ही इससे उनका समय भी बचता है.
लेकिन अक्सर ये देखने या सुनने में आता है कि ऑनलाइन शॉपिंग ऑर्डर किए जाने के बाद जो प्रोडक्ट मंगाया जाता है, वह नहीं आता, जो वेबसाइट में दिखाया जाता है वह नहीं आता है या कई बार डैमेज्ड प्रोडक्ट आता है. अब इस तरह की परेशानियां नहीं होंगी क्योंकि अब ऑन-लाइन कंपनियों ने एक नया सिस्टम डिवलप किया है और इसका नाम ओपेन डिलीवरी सिस्टम.
क्या होता है ओपेन डिलीवरी सिस्टम ?
ओपेन डिलीवरी सिस्टम के तहत डिलीवरी बॉय आपको प्रोडक्ट ओपेन कर के दिखाएगा, अगर वह डैमेज्ड है या कोई और प्रोडक्ट आ गया है तो डिलीवरी बॉय उसे वापस ले जाएगा और आपके पैसे रिफंड हो जाएंगे.
इस तरह की सर्विस फ्लिपकार्ट ने अपनी वेबसाइट में शुरू कर दिया है. फिलहाल ये सर्विस कुछ जगहों के पिन कोड पर उपलब्ध है..धीरे धीरे पूरे देश के हर इलाके के पिन को़ड पर ये सुविधा मिलेगी. ये सर्विस पूरी तरह निशुल्क है यानि इसके लिए आपको कोई पैसा देने की ज़रूरत नहीं है.
कैश ऑन डिलीवरी पर रिफंड होगा आसान
किसी भी प्रोडक्ट को ख़रीदने के लिए आपको पहले पेमेंट करना होता है उसके बाद ही आप उस प्रोडक्ट को देख सकते हैं तो इसलिए ओपन बॉक्स डिलीवरी सर्विस में आपको आपका प्रोडक्ट दिखाया जाएगा परंतु प्रोडक्ट डैमेज हो या फिर ग़लत प्रोडक्ट भेजा गया हो तो उसी समय आपका पैसा रिफंड कर दिया जाएगा.