दिल्ली के बाजार- दिल्ली की इस मार्केट में मिलती है1 रुपए में टीशर्ट, 10 रु. में जींस और 50 रु. में जैकेट…!!
रानी प्रियंवदा
दिल्ली सस्ते कपड़ों के लिए मशहूर है. यहां के सस्ते कपड़ों की क्वालिटी भी एक नंबर होती है. इसलिए यहां लोग दिल्ली ही नहीं बल्कि बाहर से भी और कपड़ों की शापिंग के लिए आते हैं वहीं दिल्ली में एक ऐसा भी मार्केट है जहां 1 रुपए में टीशर्ट और 10 रुपए में पैंट मिलती है.
रघुबीर नगर में है कपड़ों की सबसे सस्ती मार्केट
चलिए इस मार्केट के बारे में हम आपको बताते है क्या खासियत है इस मार्केट की इस मार्केट के बारे में बहुत से लोगों को नहीं पता है यह मार्केट वेस्ट दिल्ली के रघुबीर नगर में है जिसे घोड़ा मंडी के नाम से जाना जाता है.
दिल्ली में आमतौर पर जितने भी मार्केट है 12 बजे के बाद लगता है लेकिन इस मार्केट की खासियत यह है कि यह लोगों जागने से पहले ही लग जाता है जब आप सो कर उठेगें तो तब आपको मार्केट लगा हुआ दिखाई देगा हैरान करने वाली बात तो ये है कि यहां बहुत से लोग कपड़े बेचने के लिए आते हैं.
आखिर ये कपड़े आते हैं कहां से यहां पर आने वाले अक्सर लोग ये बताते हैं कि जो नये कपड़ों को बहुत जल्दी रिजेक्ट कर देते हैं वे कपड़े को बर्तन वाला यहां बेचने के लिए लाते हैं कपड़े के बदले में उन्हें बर्तन देते हैं इसके बाद कपड़े व्यापारियों को बेचे जाते हैं जो इन्हें फेरी वाला को सप्लाई करते हैं.
अधिकतर विक्रेता आसपास की कालोनी में से इकट्ठे किए गए कपड़ों को यहां बेचने के लिए लाते हैं इस कपड़े को बाजार में लाने से पहले धोया जाता है फिर उस पर प्रेस किया जाता है ताकि कपड़ा पूरी तरह से नया लगे
एक और खास बात बता दें आपको कि जो दिल्ली में अन्य मार्केट लगता है जैसे मंगल मार्केट,बुध मार्केट शुक्र मार्केट आदि तो दुकानदार भी इस मार्केट से कपड़े खरीद कर बेचता है जो कपड़ा इस मार्केट में 50 रुपए में खरीदता है उस कपड़े को मंगल मार्केट में 150 या 200 में बेचता है इसमें दुकानदार को बहुत मुनाफा होती है.
अगर आप इस मार्केट में शापिंग करना चाहते हैं तो आप आसानी से शापिंग कर सकते हैं क्योंकि इस मार्केट में शापिंग करने के लिए ज्यादा पैसों की जरूरत नहीं होती है !