बांग्लादेश के खिलाफ ईशान किशन ने बनाया दोहरा शतक…जानिए क्या वर्ल्ड कप 2023 में बना पाएंगे जगह…!!
नवेंदु शेखर झा
टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज ईशान किशन ने बांग्लादेश के खिलाफ इतिहास रचते हुए यादगार दोहरा शतक लगाया और टीम को जीत दिलाई.
जीत के हीरो बने ईशान
ईशान किशन ने बांग्लादेश के खिलाफ सिर्फ 131 गेंदों पर 24 चौकों और 10 छक्कों की मदद से 210 रन की तूफानी पारी खेली ।
इस बेहतरीन पारी और विराट कोहली की शतकीय पारी के दम पर टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 227 रनों के बड़े अंतर से हराया और टीम इंडिया को सीरीज में क्लीनस्वीप होने से भी बचा लिया ।
टीम इंडिया को मिली यादगार जीत
चटगांव स्टेडियम में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 409 रनों का बड़ा लक्ष्य बांग्लादेश के सामने खड़ा किया । विराट और ईशान किशन के अलावा अंतिम ओवरों में वाशिंगटन सुंदर ने भी अच्छी बल्लेबाजी की और तेज 37 रन बनाए ।
बांग्लादेश का कोई भी गेंदबाज आज रंग में नहीं दिखा । लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की पूरी टीम दबाव में 182 रनों पर ऑल आउट हो गई और टीम इंडिया ने एकदिवसीय क्रिकेट में 227 रनों के बड़े अंतर से अपनी तीसरी सबसे बड़ी जीत दर्ज की ।
टीम इंडिया की ओर से शार्दुल ठाकुर ने 3, अक्षर पटेल और उमरान मालिक ने 2- 2 विकेट हासिल किए वहीं कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और वाशिंगटन सुंदर को भी एक-एक विकेट मिला।
कोहली का 72 शतकों का विराट रिकॉर्ड
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने भी आज एक यादगार पारी खेली और तीन साल के बाद वनडे क्रिकेट में शतक लगाया । अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर के 100 शतकों के बाद विराट कोहली 72 शतकों के साथ सर्वाधिक शतक के मामले में दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं ।
उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग के 71 शतकों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है । विराट कोहली कुमार संगकारा और जैक कैलिस जैसे दिग्गज बल्लेबाज़ों से पहले ही काफी आगे निकल चुके हैं और क्रिकेट फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि विराट जिस तरह फॉर्म हासिल कर चुके हैं.
वह जल्द ही सचिन तेंदुलकर के 100शतकों का रिकॉर्ड पूरा करेंगे । विराट ने चटगांव में 91 गेंदों में 113 रन की लाजवाब पारी खेली जिसमें 11 चौके और 2 बेहतरीन छक्के शामिल रहे । इस पारी के दम पर विराट ने एक बार फिर बता दिया कि मौजूदा समय में वह ही विश्व क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं ।
ईशान को मिलेगा वर्ल्ड कप 2023 में मौका?
युवा ईशान किशन ने आज दोहरा शतक लगाकर आने वाले 2023 वनडे विश्व कप के लिए अपनी कड़ी दावेदारी पेश कर दी है । पिछले कुछ सालों से टीम इंडिया की ओपनिंग जोड़ी बड़े टूर्नामेंट में लगातार फ्लॉप होती रही है.
उम्मीद है कि आगामी 2023 विश्वकप को देखते हुए ईशान किशन जैसे प्रतिभाशाली खिलाड़ी को नजरंदाज नहीं किया जाएगा।
टीम इंडिया में ईशान किशन के अलावा संजू सैमसन, शुभ्मन गिल जैसे कई और युवा खिलाड़ी टीम में अपनी जगह पक्की करने के लिए लगातार अच्छी पारी खेल रहे हैं ।इसलिए ईशान किशन जैसे आक्रमक बल्लेबाज टीम में ओपनर के तौर पर एक बेहतरीन विकल्प हो सकते हैं ।