CWG2022, 8th Day- इंडिया का “गोल्डेन” फ्राइडे- बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक और दीपक पूनिया ने जीते गोल्ड
Sports Desk, YT News
06.08.22, 9 AM
youngtarangofficial@gmail.com
बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स के 8वें दिन इंडियन टीम ने बेहतरीन परफार्मेंस दी. रेसलिंग में बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक और दीपक पूनिया ने गोल्ड जीता तो वहीं, अंशु मलिक ने सिल्वर मेडल जीता। दिव्या काकरान और मोहित ग्रेवाल ने ब्रॉन्ज जीतकर इंडिया की रैंकिंग को और मजबूत किया। रेसलिंग में कुल 6 मेडल मिले. अब इंडिया 9 गोल्ड, 8 सिल्वर और 9 ब्रॉन्ज सहित 26 मेडल्स के साथ पांचवें स्थान पर है।
रेसलिंग में दिखा दम, विरोधी हुए बेदम
भारत के रेसलिंग स्टार बजरंग पूनिया पुरुषों के 65 KG फ्रीस्टाइल के फाइनल में कनाडा के लचलान मैकनील को 9-2 से हराकर गोल्ड मेडल जीता तो दीपक पूनिया ने 86 KG फ्रीस्टाइल में पाकिस्तान के मोहम्मद इनाम को 3-0 से हराया वहीं साक्षी मलिक ने 62 KG फ्रीस्टाइल के फाइनल में कनाडा की गोडिनेज गोंजालेज को हराया। उन्होंने कॉमनवेल्थ गेम्स में पहली बार गोल्ड मेडल जीता है इससे पहले वे कॉमनवेल्थ 2014 में सिल्वर और 2018 में ब्रॉन्ज मेडल जीत चुकी हैें। भारत के दो और रेससलर दिव्या काकरान और मोहित ग्रेवाल ने भी ब्रॉन्ज मेडल जीता
अंशु मलिक ने वेट कैटेगरी में जीता सिल्वर
कॉमनवेल्थ गेम्स के 8वें दिन अंशु मलिक ने महिलाओं के 57 KG की वेट कैटेगरी में सिल्वर मेडल जीता। गोल्ड मेडल नाइजीरिया की ओडुनायो अदेकुओरोये को मिला। उन्होंने फाइनल में अंशु को 7-3 से हराया।
महिला टीम ने लॉन बॉल्स में किया कमाल
लॉन बॉल्स में महिला टीम ने गोल्ड जीता है. इसके बाद पुरुष टीम से भी गोल्ड जीतने की उम्मीद है क्योंकि भारतीय टीम पहली बार लॉन बॉल्स के फाइनल में पहुंची है।
बैडमिंटन में शानदार प्रदर्शन
भारत को बैडमिंटन से भी मेडल की उम्मीद है क्योंकि टीम ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है. किदांबी श्रीकांत और पीवी सिंधु ने अपने अपने मैच जीत लिए हैं और अब वे क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं।
अन्य खेलों का हाल
टेबल टेनिस में पुरुष एकल के मुकाबले में शरत कमल ने ऑस्ट्रेलिया के फिन लू को 4-0 के से हराकर क्वार्टर फाइनल में पहुंचे तो पैरा टेबल टेनिस खिलाड़ी भाविना पटेल ने विमेंस WS क्लास 3-5 इवेंट के फाइनल में पहुंची । अब वे गोल्ड मेडल मैच खेलने उतरेंगी। वहीं, भारतीय मेंस टीम ने 4×400 मीटर रिले इवेंट के फाइनल में पहुंच गई है. इन खेलों में मेडल मिलना तय है.