न फोन उठाया..न OTP बताया…मिस्ड कॉल से निकल गए 50 लाख रुपया…जानिए क्या है पूरा मामला…!!
नवेंदु शेखर झा
एक तरफ जहां डिजिटल टेक्नॉलोजी सुविधाएं लाती हैं तो वहीं साइबर क्राइम, साइबर फ्रॉड जैसी घटनाएं को भी बढ़ाती है. सरकार की लाख कोशिशों के बावजूद साइबर क्राइम में कोई कमी नहीं हो रही है बल्कि हैकर्स नए नए तरीके से लोगों को लूट रहे हैं.
मिस्ड कॉल से लाखों की ठगी का मामला
दिल्ली में एक निजी सुरक्षा एजेंसी चलाने वाले वाले एक व्यक्ति के बैंक अकाउंट से एक ही बार में हैकर्स ने 50 लाख रुपए उड़ा दिए और पीड़ित व्यक्ति को इस बात की भनक तक नहीं लगी । जब बैंक अकाउंट से पैसे निकल गए, इसके बाद मैसेज के द्वारा उन्हें पता चल पाया और यह सुनकर उस व्यक्ति की हालत खराब हो गई ।
बिना OTP के हैकर्स ने निकाले पैसे
यह मामला इतना अजीबोगरीब इसलिए भी है क्योंकि पीड़ित ने जो खुलासा किया है वह चौंकाने वाला है । पुलिस को दिए बयान में पीड़ित ने बताया है कि हैकर्स ने कई बार अननोन नंबर से उसे फोन किया ।
हैकर्स के कॉल से बार-बार परेशान होने के बाद पीड़ित ने तीन चार बार हैकर्स के फोन उठाए, लेकिन उस तरफ से कोई जवाब नहीं मिला । इसके कुछ देर बाद पीड़ित के मोबाइल पर एक मैसेज आया तब उसे पता चला कि उसके बैंक अकाउंट से 50 लाख रुपए निकाल लिए गए हैं बिना पीड़ित से OTP मांगे ।
आमतौर पर इस तरह की फ्रॉड कॉल किसी व्यक्ति को आने पर OTP देने की मांग होती है । लेकिन इस मामले में बिना OTP के बैंक अकाउंट से पैसे निकाल लेना समझ से बाहर है ।
दिल्ली पुलिस मामले की छानबीन कर रही है और पुलिस अफसरों का कहना है कि इस तरह का मामला अगर होता है, तो उसमें हैकर्स द्वारा फोन को ही हैक कर लिया जाता है, और शायद इसी वजह से पीड़ित को पैसे गायब होने तक कुछ भनक भी नहीं लगी ।
साइबर सेल से इस घटना की जांच कर रही है और जल्द ही इस बात का पता लगा लिया जाएगा कि पीड़ित के बैंक अकाउंट से पैसे कैसे और किसके द्वारा निकाले गए हैं ।
हैकर्स से रहें सतर्क, ना दें बेवजह का तर्क :
देश में लगातार इस तरह की घटनाओं में इजाफा हो रहा है । हर दिन देश के हर कोने से साइबर क्राइम या फिर हैकर्स द्वारा इस तरह की घटनाओं को अंजाम देने की खबरें आ रही है ।
इसलिए आप कभी भी मोबाइल पर आए OTP, अपना मोबाइल नंबर, अपना पता किसी भी अनजान आदमी से आदान प्रदान ना करें, क्योंकि आने वाले समय में यह आपके लिए बेहद घातक साबित हो सकता है।
हैकर्स अलग-अलग प्रकार से आपको फोन करके बेवकूफ बनाने का कोशिश करेंगे, लेकिन आपकी सतर्कता ही आपकी जीवन की आपकी आखिरी सुरक्षा होगी ।
साइबर क्राइम, साइबर फ्रॉड को कब रोकेगी सरकार..?
मौजूदा दौर में टेक्नोलॉजी और डिजिटलाइजेशन को जिस तरह से बढ़ावा मिल रहा है, उसके उतने ही नुकसान भी देखने को मिल रहे हैं । देश में अशिक्षित लोगों की कमी आज भी बड़े पैमाने पर है और साइबर क्राइम में हैकर्स इस बात का फायदा जोर शोर से उठाते हैं ।
अगर लगातार ऐसी घटनाएं होती रहेंगी तो लोगों का बैंकों और सरकारों पर से भी जल्द भरोसा उठ जाएगा । इसलिए तत्काल सरकार को इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए कड़े कदम उठाने की तैयारी करनी चाहिए।
इसके लिए सरकार को साइबर सेफ्टी और सिक्योरिटी की दिशा में जरूरी कदम उठाने होंगे तभी साइबर क्राइम से लेकर साइबर फ्रॉड तक की घटनाएं रुकेंगी.