नववर्ष 2023: शुभ योग में शुरू हो रहा है आने वाला साल…जानिए आपके लिए कितना होगा बेमिसाल..!!
रानी प्रियंवदा
बस कुछ दिनों का इंतजार…फिर आ जाएगा नया साल…कहते हैं कि साल का पहला दिन अच्छा गुजरे तो पूरा साल शानदार रहता है. साल 2023 का आगमन शुभ योग और अच्छी ग्रह-नक्षत्र की चाल में हो रहा है.
शुभ योग में आ रहा है नया साल
ज्योतिष के जानकार पंडितों के मुताबिक, साल 2023 का पहला दिन यानि 1 जनवरी को दो अत्यंत शुभ योग बन बन रहें हैं.. इस दिन सुबह 7 बजकर 23 मिनट तक शिव योग है फिर उसके बाद सिद्ध योग शुरू होगा.
ऐसी मान्यता है कि शिव और सिद्ध योग में किया गया कार्य बेहद फलदायी होता है इस योग में किये गये शुभ कार्यों का फल कई गुना अधिक मिलता है शुभ और मांगलिक कार्य के लिए शिव और सिद्ध योग अत्यंत शुभ माने जाते हैं.
इसका मतलब ये हुआ कि यदि आप अपने साल के पहला दिन की शुरुआत इन शुभ मांगलिक योग में शुभ कार्य से करते हैं तो आपका पूरा साल अच्छा बीतेगा.
शनि और बृहस्पति का अपनी राशि में होना है बेहद शुभ
साल 2023 के नये साल में शनिदेव और देव गुरु बृहस्पति अपने ही राशि में विराजमान रहेंगे ऐसे योग को अत्यंत शुभ माना जाता है क्योंकि ऐसे संयोग बहुत मुश्किल से बनते हैं
दरअसल शनिदेव मकर राशि के स्वामी हैं और बृहस्पति मीन राशि के स्वामी हैं ऐसी मान्यता है कि जब कोई ग्रह अपने ही घर या राशि में प्रवेश करते हैं तो तो ऐसी स्थिति में बेहद शुभ फल प्रदान करते हैं.
साल 2023 के नये साल में इन दो बड़े ग्रहों का अपनी ही राशि में प्रवेश होने से बेहद शुभ संयोग बन रहा है तो ऐसे स्थिति में साल का शुरुआत शुभ माना जाता है.
1 जनवरी 2023 का मुहुर्त
नया साल 2023, 1 जनवरी को अभिजीत मुहूर्त दोपहर 12 बजकर 3 मिनट से दोपहर 12 बजकर 45 मिनट तक रहेगी इस मुहूर्त में में शुभ कार्य किए जा सकते हैं .
पंचांग के अनुसार साल के पहले दिन सुबह 7 बजकर 13 मिनट पर सूर्योदय होगा शाम 5 बजकर 35 मिनट पर सूर्यास्त होगा इस दिन चंद्रमा का मेष राशि में गोचर होगा इसके साथ ही दिशा शूल पश्चिम दिशा रहेगा
सूर्य और बुध ग्रह धनु राशि में रहेगी, शुक्र और शनि ग्रह मकर राशि में, गुरु और बृहस्पति ग्रह मीन राशि में, चंद्रमा और राहु ग्रह मेष राशि में और केतु ग्रह तुला राशि में रहेगी.
नया साल…होगा बेमिसाल
ज्यातिष शास्त्र के मुताबिक ग्रह, नक्षत्रों की चाल का असर आपकी राशि पर पड़ता है. पंडितों के मुताबिक ये नया साल सब लोगों के लिए शुभ होगा. कर्म से ही भाग्य बनता या बिगड़ता है इसलिए शुभ कार्य करें तो शुभ फल मिलेगा.
(लेख में दी गई जानकारी धर्मशास्त्रों के जानकार विद्वानों से बातचीत पर आधारित है)