“स्वैग के सिकंदर” के बर्थडे पर जानिए: एक्टिंग, कॉमिक टाइमिंग, क्रिएटिव डांसिंग से ‘हीरो नं.1’ बने…पर आज के दौर में क्यों पिछड़े?
दीपा मिश्रा
गोविंदा… 90 के दशक का वो एक्टर जिसकी अदाकारी ने हिंदी सिनेमा में सफलता का शोर मचा दिया था. वे अपनी नेचुरल एक्टिंग, शानदार कॉमिक टाइमिंग, क्रिएटिव डांसिंग के धनी माने जाते हैं.
गोविंदा फिल्मी परिवार से ताल्लुक रखते थे. उनका जन्म 21 दिसंबर 1963 को महाराष्ट्र में हुआ था। आज ये अपना 59वां जन्मदिन मना रहे हैं।
विरार का छोकड़ा
उनके पिता अरुण कुमार आहूजा भी प्रोड्युसर, डायरेक्टर और एक्टर थे लेकिन एक बड़ी फिल्म के लिए उनको अपना बंगला गिरवी रखना पड़ा जिसे वे छुड़ा नहीं पाए फिर मजबूरी में विरार में एक साधारण से कमरे में रहना पड़ा, गोविंदा को आज भी अपने वे संघर्ष के दिन याद हैं और वे अपने आप को विरार का छोकड़ा कहने में गर्व महसूस करते हैं.
फिल्मों में कैसे मिला ब्रेक?
गोविंदा 15 साल की उम्र से ही फिल्मों में आना चाहते थे, लेकिन मां उन्हें घर की हालात देखते हुए मना कर देती थी. लेकिन गोविंदा का मन नहीं मानता था,वो दिन में फिल्म का चक्कर लगाने पहुंच ही जाते थे. लोग उन्हें उस वक्त कुछ नहीं समझते थे.
22 की उम्र में गोविंदा ने फिल्म इल्जाम से बॉलीवुड में डेब्यू किया था, उसके बाद उनकी किस्म्त चमकी. कूली नं 1 एक्टर ने उसके बाद फिर एक साथ 50 फिल्में साइन की. उस जमाने में गोविंदा एक मात्र ऐसे एक्टर थे जिन्होंने इतनी कम उम्र में एक साथ 50 फिल्में साइन की हो.
गोविंदा ने उस वक्त सारे खान जैसे आमिर खान, सलमान और शाहरुख तक को भी पीछे छोड़ दिया था.
नंबर 1 सीरीज की फिल्मों के हीरो नंबर 1
बॉलीवुड के हीरो नं 1 गोविंदा अब तक 165 से ज्यादा फिल्में कर चुके हैं. उनकी नंबर 1 सीरीज की कई फिल्में सुपर हिट रही हैं. गोविंदा और डेविड धवन की जोड़ी ने साजन चले ससुराल, हसीना मान जाएगी, कुली नंबर 1, पार्टनर, हीरो नंबर 1, जोड़ी नंबर 1, दुल्हे राजा, छोटे मियां-बड़े मियां जैसी कई सुपर हिट फिल्में आती हैं.
एक्टर गोविंदा हैं बेहतरीन सिंगर
एक टैलेंटेड एक्टर होने के साथ-साथ वह एक बेहतरीन सिंगर भी हैं. उन्हें आंखें, हसीना मान जाएगी और शोला और शबनम जैसी फिल्मों के कुछ गानों में अपनी आवाज दी है.
इसके साथ ही गोविंदा ने क्लासिक डांस की ट्रेनिंग भी ली है लेकिन वे अपने डांसिंग स्किल्स के लिए मिथुन दा को श्रेय देते हैं क्योंकि शुरूआती दौर में मिथुन चक्रवर्ती की डिस्को डांसर मूवी के गानों पर वे डांस की प्रैक्टिस किया करते थे.
समय के साथ नहीं चले….तो स्टारडम में पिछड़ गए
अपने सफलता के दिनों में गोविंदा की सबसे बुरी आदत थी कि वे सेट पर हमेशा लेट आते थे, समय की कद्र नहीं करते थे, इससे जुड़ा एक किस्सा अमरीश पुरी के साथ जुड़ा है, एक फिल्म में दोनों साथ में काम कर रहे थे, सुबह 9 बजे की शूट के लिए गोविंदा शाम 6 बजे पहुंचे तो अमरीश पुरी ने उन्हें खूब डांटा और दोनों के बीच बात इतनी बढ़ गई कि पुरी साहब ने गोविंदा को चांटा मार दिया इसके बाद उन्होंने कभी अमरीश पुरी के साथ काम नहीं किया.
गोविंदा अपने समकालीन अभिनेताओं में आज पिछड़े हुए नजर आते हैं. सलमान, शाहरुख, आमिर, अजय देवगन, अक्षय कुमार जैसे एक्टर्स की फिल्में आज भी बॉक्स ऑफिस पर आ रही हैं, सफल भी हो रही हैं लेकिन गोविंदा आज के दौर में स्टारडम की रेस में पिछड़ गए हैं.