राष्ट्रीय किसान दिवस: किसानों के लिए पेंशन,लोन,बीमा पाना हुआ आसान…बस इन सरकारी योजनाओं पर दें ध्यान..!!
खेती किसानी देश के सबसे पुराने व्यवसायों में से एक है. आज भी देश की अर्थव्यवस्था में सबसे अधिक कृषि क्षेत्र का योगदान है.
राष्ट्रीय किसान दिवस का इतिहास
देश में एक ऐसे प्रधानमंत्री हुए हैं जो किसानों के मसीहा के रुप में जाने जाते हैं. चौधरी चरण सिंह देश के पांचवें प्रधानमंत्री हैं जो किसानों के बड़े हितैषी रहे हैं. 23 दिसंबर को चौधरी चरण सिंह का जन्मदिन होता है तो किसानों के लिए उनके योगदान को ध्यान में रखते हुए उनके जन्म दिन पर राष्ट्रीय किसान दिवस साल 2001 से मनाया जाता है.
किसान की खुशियों का ध्यान
देश का पेट पालने वाले किसानों की खुशहाली का ध्यान रखना चाहिए. सरकार किसानों की आय दोगुनी करने के लिए कई योजनाएं चला रही है. आइए किसानों से संबंधित योजनाओं के बारे में एक नज़र डालते हैं.
पीएम किसान सम्मान निधि योजना
केंद्र सरकार किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को हर साल 6,000 रुपये देती है. किसानों के बैंक अकाउंट में तीन किस्तों के माध्यम से यह धनराशि भेजी जाती है. अब तक इस योजना के तहत 12 किस्तें किसानों को मिल चुकी हैं जिसका फायदा देश के 8 करोड़ से ज्यादा किसानों को मिल चुका है.
कृषि सिंचाई योजना
खेती-किसानी में सिचाई का बहुत महत्व होता है. अच्छी फसल के लिए अच्छी सिचाई का होना आवश्यक है. सरकार सिंचाई के लिए आधुनिक तकनीक अपनाने पर बल दे रही है. इसके लिए कृषि सिंचाई योजना चलाई जा रही है. इस योजना के तहत, सरकार..फव्वारा सिंचाई तकनीक के लिए किसानों को सब्सिडी देती है.
किसान क्रेडिट कार्ड योजना
किसानों के लिए कर्ज एक बहुत बड़ी समस्या रही है. किसानों की कर्जमाफी एक बड़ा मुद्दा रहा है. किसान क्रेडिट कार्ड से किसानों को बहुत राहत मिलती है क्योंकि इसमें बहुत ही कम ब्याज पर 3 लाख रुपये मिलते हैं. अपनी ज़रूरत के अनुसार किसान इस पैसे को कितनी ही बार निकाल सकते हैं. साल में एक बार कर्ज का ब्याज भरना होता है.
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना
किसानों की फसल अगर किसी प्राकृतिक आपदा से फसल बर्बाद होती है. किसानों के नुकसान की भरपाई के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना शुरू की गई है. इस योजना के तहत किसानों की फसल का बीमा किया जाता है.
रबी फसलों का बीमा कराने के लिए किसान को कुल प्रीमियम का केवल 1.5 फीसदी और खरीफ की फसलों के लिए 3 फीसदी तक राशि देनी होती है. सरकार बाकी की राशि बीमा कंपनी को देती है. अगर प्राकृतिक आपदा से नुकसान होता है तो 72 घंटे के अंदर बीमा कंपनी को सूचना देना अनिवार्य होता है.
पीएम कुसुम योजना
कुसुम योजना के तहत सरकार किसानों को सब्सिडी पर सोलर वाटर पंप सेट देती है. इसमें केंद्र और राज्य सरकार 30-30 फीसदी सब्सिडी देती है. इस योजना से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए pmkusumyojna.co.in पर लॉग इन करें.
किसान पेंशन योजना
किसानों को बुढ़ापे में आर्थिक परेशानी न हो इसके लिए पीएम किसान मानधन योजना है. इसके तहत कोई भी 18 से 40 साल की उम्र का किसान 60 साल तक हर महीने 55 से 200 रुपये जमा कर सकता है. सरकार की ओर से 60 साल के होते ही उन्हें पेंशन के रूप में 3,000 रुपये महीने हर महीने मिलेगी.