परीक्षा पे चर्चा2023: बोर्ड एग्जाम की तैयारी कर रहे छात्र न ले टेंशन..पीएम मोदी देंगे हर प्रॉब्लम का सलूशन..जानिए कैसे करें रजिस्ट्रेशन..!!
बोर्ड एग्जाम्स आने वाले हैं. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छात्र-छात्राओं के साथ ‘परीक्षा पे चर्चा’ करेंगे. इस बारे में पीएम मोदी ने ट्वीट करके कहा-
मैं सभी परीक्षा योद्धाओं, उनके माता-पिता और शिक्षकों से परीक्षा पे चर्चा 2023 की बेहद रोचक गतिविधियों में भाग लेने का आह्वान करता हूं। आइए हम सामूहिक रूप से छात्रों के लिए तनाव-मुक्त माहौल बनाने की दिशा में काम करें।
अगर आप भी पीएम से सीधे सवाल करना चाहते हैं तो आपको PPC 2023 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा. ये प्रॉसेस mygov.in पर शुरू हो चुका है. 9वीं से 12वीं तक के स्टूडेंट्स, उनके पैरेंट्स और टीचर्स इस कार्यक्रम में भाग ले सकते हैं.
शिक्षा मंत्रालय ने कहा है कि परीक्षा पे चर्चा 2023 में बोर्ड एग्जाम की तैयारी करने वाले हर विद्यार्थी को भाग लेना चाहिए. पीएम के साथ बात करके आपके मन का डर दूर होगा और बिना किसी तनाव के आप परीक्षा दे सकते हैं. इसलिए पीएम मोदी की मास्टर क्लास में स्टू़ेंडेंट्स को जरूर पार्टिसिपेट करना चाहिए.
कैसे करें रजिस्ट्रेशन?
- परीक्षा पे चर्चा में भाग लेने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन जरूरी है. रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 25 नवंबर 2022 से शुरू हो चुकी है. आप 30 दिसंबर 2022 तक रजिस्टर कर सकते हैं.
- सबसे पहले innovateindia.mygov.in पर जाएं।
- इसके बाद होम पेज पर PPC-2023 का लिंक दिखेगा, इस पर क्लिक करें. मांगी गई जानकारी भरें
- स्टूडेंट, पैरेंट और टीचर के लिए अलग-अलग सेगमेंट हैं. आप अपनी कैटेगरी में ही रजिस्टर करें.
- जिन छात्रों के पास इंटरनेट की सुविधा, ईमेल आईडी या मोबाइल नंबर नहीं है, वे परीक्षा पे चर्चा 2023 में Teacher ऑप्शन के जरिए भाग ले सकते हैं.
- एक टीचर रजिस्टर करने के बाद अपनी आईडी से लॉगिन करके एक बार में एक या ज्यादा स्टूडेंट्स की जानकारी दे सकते हैं.
- इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए कोई रजिस्ट्रेशन शुल्क नहीं है. आप फ्री में रजिस्टर कर सकते हैं. सही तरीके से रजिस्टर करने के बाद ही आपको पीएम के साथ परीक्षा पर चर्चा 2023 में भाग लेने का मौका मिल सकेगा.