नए साल में मिलेगा मनचाही सफलता…बस अपनी दिनचर्या में इन उपायों का ध्यान रखना…!!!
आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में हर कोई सफलता पाने के लिए रात-दिन एक करते हैं. अगर आप बिजनेस या जॉब में मनचाही सफलता पाना चाहते हैं तो आपको नए साल के अवसर पर अपनी लाइफस्टाइल में कुछ खास बदलाव करना चाहिए. ये बदलाव आस्था और भक्ति से जुड़े हैं.
गायत्री मंत्र का नियमित जाप करें
अगर आप अपने बिजनेस या करियर में मनचाही सफलता पाना चाहते हैं आप रोजाना 11, 21, 31 या 51 बार गायत्री मंत्र का जाप करें. ऐसा करने से आपको मानसिक शांति मिलेगी. इसके अलावा करियर में भी प्रमोशन और ग्रोथ मिलेगा.
यदि आप शारीरिक या मानसिक रुप से परेशान हैं तो भी आपको नियमित तौर पर गायत्री मंत्र का जाप करना चाहिए.
ये है गायत्री मंत्र
ॐ भूः ॐ भुवः ॐ स्वः ॐ महः, ॐ जनः ॐ तपः ॐ सत्यम्। ॐ तत्सवितुर्वरेण्यं भर्गो देवस्य धीमहि धियो यो नः प्रचोदयात्।
संकट मोचक हरेंगे हर संकट
नए साल में आपको हर दिन हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए. यदि रोज न हो पाए तो हर मंगलवार को हनुमान जी की चालीसा पढ़कर पूजा करें इससे न केवल आपके जीवन में आने वाला संकट दूर होगा बल्कि आपके करियर या बिजनेस में आ रहे व्यवधान भी दूर होंगे.
तुलसी की आराधना
सनातन धर्म में तुलसी के पौधे का विशेष महत्व होता है. आज भी गांवों में रहने वाले लोगों के आंगन में तुलसी का पौधा जरूर होता है और उसकी सुबह-शाम पूजा भी होती है.
अगर आपके घर में तुलसी का पौधा नहीं है ऐसे में आप नए साल में तुलसी का पौधा जरूर घर में लगाकर पूजा पाठ और आरती करें. इससे आपके मन में सुकून, घर में शांति, और नौकरी या व्यापार में समृद्धि आएगी.
इस तरह के चंद उपाय आप नए साल के संकल्प के रुप में करें और अपनी दिनचर्या में उतार लें इससे आपको अपने करियर या बिजनेस में शानदार सफलता मिलेगी.
(यहां दी गई जानकारी आस्था और धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है.)