स्पोर्ट्स@2023 : हॉकी में 48 साल तो क्रिकेट में 12 साल बाद भारत बनाएगा इतिहास…पहली बार IPL में महिलाओं के लिए क्या होगा ख़ास…!!
नवेंदु शेखर झा
नए साल 2023 खेल और खिलाड़ियों के नाम रहेगा. आइए इस साल के स्पोर्ट्स कैलेंडर पर एक नज़र डालते हैं
क्रिकेट और हॉकी वर्ल्ड कप पर…रहेगी सबकी नजर
नए साल 2023 की शुरुआत मेंस हॉकी वर्ल्ड कप के साथ होगी जो कि भारत के ओडिशा राज्य के भुवनेश्वर और राउरकेला में 13 से 29 जनवरी तक खेला जाएगा ।
वहीं 10-26 फरवरी तक ICC महिला T-20 विश्वकप का आयोजन साउथ अफ्रीका में किया जाएगा जबकि ICC क्रिकेट टेस्ट चैंपियनशिप का भी फाइनल इंग्लैंड में जून जुलाई के महीने में खेला जाएगा.
अक्टूबर-नवंबर में पुरुष क्रिकेट 50-50 वर्ल्ड कप का आयोजन भारत में होगा. इंडिया को हॉकी में 48 साल बाद तो क्रिकेट में 12 साल बाद विश्व विजेता यानि चैंपियन बनने का मौका मिलेगा.
महिला फुटबॉल वर्ल्ड कप 1 महीने तक चलेगा. इसका आयोजन 20 जुलाई से 20 अगस्त तक ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में होगा । इसके बाद वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप डेनमार्क में 21 से 27 अगस्त तक खेला जाएगा ।
23 सितंबर से 28 अक्टूबर तक चीन एशियन गेम्स की मेजबानी करेगा। पुरुष हॉकी वर्ल्ड कप और ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप के अलावा हिंदुस्तान विमेंस वर्ल्ड बॉक्सिंग 15 से 31 मार्च और एशियन रेसलिंग का आयोजन 28 मार्च से 2 अप्रैल तक होगा । विमेंस वर्ल्ड बॉक्सिंग में 75 और एशियन रेसलिंग में 36 से ज्यादा देश भाग लेंगे ।
महिला क्रिकेट में नव”युग” की शुरुआत
इस साल कई मायनों में महिला क्रिकेटरों के लिए वरदान साबित होने वाला है क्योंकि पहली बार 2023 में महिला IPL का आयोजन किया जाएगा और पहली बार ही महिलाएं क्रिकेट का अंडर-19 वर्ल्ड कप भी खेलेंगी ।
पिछले 16 वर्षों से मेंस IPL का आयोजन में हो रहा है लेकिन ऐसा पहली बार होगा जब भारत में महिला IPL की शुरुआत होगी. सूत्रों के अनुसार मार्च के महीने में महिला आईपीएल का आयोजन हो सकता है ।
इससे विमेंस क्रिकेट में कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं । साथ ही कई ऐसे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को भी मौका मिलेगा जो अब तक क्रिकेट में भारतीय टीम का नेतृत्व नहीं कर सकी हैं ।
विमेंस अंडर-19 वर्ल्ड कप का आयोजन दक्षिण अफ्रीका में 14 से 29 जनवरी तक होगा । अंडर-19 वर्ल्ड कप की शुरुआत से महिलाओं की प्रतिभा का भी आकलन होगा जिससे आने वाले समय में उनके प्रतिभा को देखते हुए उनके भविष्य का रास्ता तय हो सकेगा ।
इन सबके साथ क्रिकेट प्रेमियों की नजर फरवरी में साउथ अफ्रीका में होने वाले ICC T- 20 महिला विश्व कप पर भी होगी ।
टेनिस ग्रैंड स्लैम और बैडमिंटन पर होगी सबकी नजर
हर साल टेनिस के 4 बड़े टूर्नामेंट का आयोजन होता है जिसमें ऑस्ट्रेलियन ओपन, फ्रेंच ओपन, विंबलडन और यूएस ओपन शामिल होता है । इन चारों टूर्नामेंट पर पूरी दुनिया भर की नजर होती है ।
इस बार भी सबसे पहले ऑस्ट्रेलियन ओपन 16 से 29 जनवरी तक ऑस्ट्रेलिया में खेला जाएगा जबकि फ्रेंच ओपन 28 मई से 11 जून तक फ्रांस में खेला जाएगा।
विंबलडन का आयोजन इंग्लैंड में 3 से16 जुलाई तक होगा वहीं यूएस ओपन अमेरिका में28 अगस्त से 10 सितंबर तक होगा.