भारी जीत के साथ जगदीप धनखड़ बने उपराष्ट्रपति, जानिए कितने सांसदों ने दिया वोट, कौन रहा अबसेंट?
Delhi Bureau, YT News
06.08.22 8.15 pm
youngtarangofficial@gmail.com
देश के नए उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ होंगे. उन्होंने उपराष्ट्रपति पद का चुनाव विपक्ष की उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा को हराकर जीत लिया है. वे 11 अगस्त को उपराष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे. आइए आपको बताते हैं कि उपराष्ट्रपति पद के चुनाव में कितने सांसदों ने वोट डाला और कितनों ने नहीं डाला. साथ ही किस फैमिली बैकग्राउंड से आते हैं नए उपराष्ट्रपति?
देश के नए उपराष्ट्रपति के चुनाव के लिए आज यानि 6 अगस्त (शनिवार) को मतदान हुआ और आज ही इसका रिजल्ट आ गया. एनडीए के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ और विपक्ष की संयुक्त उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा के बीच चुनावी जंग थी जिस पर जीत जगदीप धनखड़ की हुई. इस चुनाव में 725 सांसदों ने वोट डाला. टीएमसी के 34 , बीजेपी के 2, शिवसेना के 2 और बीएसपी के 1 सांसद ने वोट नहीं किया. जगदीप धनखड़ को 528 वोट मिले जबकि मार्गरेट अल्वा को 182 वोट मिले.
जीत का एलान होते ही धनखड़ के पैतृक गांव झुंझुनू के लोगों में ज़बरदस्त उत्साह दिखा. इससे पहले झुंझुनू के किठाना गांव के जोहड़ी वाले मंदिर में बहुत से गांव वालों जगदीप धनखड़ की जीत के लिए पूजा-पाठ और यज्ञ किया.
किस बैकग्राउंड से आते हैं नए उपराष्ट्रपति?
जगदीप धनखड़ राजस्थान के झुन्झुनू जिले के रहने वाले हैं. उनकी शुरूआती शिक्षा पैतृक गांव किठाणा के सरकारी स्कूल में हुई थी. वह गांव के अन्य बच्चों के साथ पैदल ही घरढांणा जाते थे. आगे की पढ़ाई उन्होंने चितौड़गढ़ के सैनिक स्कूल से पूरी की. राजस्थान यूनिवर्सिटी से उच्च शिक्षा प्राप्त की.
धनखड़ झुन्झुनू से 1989 से 91 तक जनता दल से सांसद रहे. इसके बाद वह कांग्रेस में चले गए. उन्होंने किशनगंज और अजमेर से कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़े लेकिन हार गए का सामना करना पड़ा. इसके बाद 2003 में धनखड़ बीजेपी में शामिल हो गए.
जगदीप धनखड़ सिर्फ राजनेता ही नहीं हैं, बल्कि वे देश के जाने-माने वकील भी हैं. वह सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता हैं और राजस्थान हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष भी रहे हैं. वे 30 जुलाई 2019 में पश्चिम बंगाल के राज्यपाल बने और अब वे 11 अगस्त 2022 को उपराष्ट्रपति बनेंगे.