बेसहारा बुजुर्ग महिला देती है 300 स्ट्रीट्स डॉग्स को सहारा…MCD ने उनका आशियाना क्यों उजाड़ा..!!
आदर्श पांडे
दिल्ली नगर निगम अवैध रूप से कब्जा किए गए झुग्गियों और दुकानों को हटा रही है, इसी बीच एक 80 साल की एक गरीब बूढ़ी महिला भी इसका शिकार हो गईं । इन महिला के साथ रह रहे 250-300 लावारिस कुत्ते भी इस ठिठुरन भरी ठंड में इसके शिकार हो गए .
कौन हैं ये बुजुर्ग महिला ?
दिल्ली में रहने वाली इस बुजुर्ग महिला का नाम प्रतिमा देवी है जो दक्षिणी दिल्ली इलाके के साकेत के एक झुग्गी में रहती थी, यहां अपने जीवन यापन के लिए एक छोटी सी दुकान भी चलाती हैं जिसकी कमाई से ये अपना और 250-300 लावारिस कुत्तों को खाना खिलाती हैं लेकिन अब वह ऐसा नहीं कर पाएंगी क्योंकि एमसीडी के अधिकारियों ने उनका आशियाना उजाड़ दिया.
महिला ने क्या कहा?
महिला ने बताया कि दिल्ली नगर निगम ने ना सिर्फ इनके घर को उजाड़ा बल्कि इनके घर का समान भी ले गए और प्रतिमा देवी के द्वारा पाले हुए कुत्तों को भी बहुत पीटा। अब वे अपने 300 कुत्तों के साथ पेड़ के नीचे ठंडी में ठिठुरने को मजबूर हैं ।
प्रतिमा देवी ने बताया कि उनकी उम्र बहुत अधिक है जिसके वजह से अब वो इधर उधर जाकर काम नहीं तलाश सकती जिसके वजह से उन्हें मजबूरन यहां रहना पड़ रहा है। प्रतिमा देवी के मुताबिक, ये दूसरी बार उनके साथ हुआ है. इससे पहले 2017 में भी दिल्ली नगर निगम ने कुत्तों के लिए बनाए गए आशियाने को भी तोड़ा था वहीं इस मामले पर एमसीडी के अधिकारी नियमानुसार कार्रवाई करने की बात कह रहे हैं.
छोडूंगी न मैं तेरा साथ वो साथी मरते दम तक
बुजुर्ग महिला 38 साल से लगातार कुत्तों को पाल रही हैं । वो 1984 में दिल्ली आईं थीं, तबसे दक्षिणी दिल्ली के साकेत इलाके में रहती हैं और लावारिस कुत्तों को खाना खिलाती हैं और उनकी देख भाल करती हैं ।
महिला का कहना है की जबतक जिंदा रहूंगी तब तक इनका खयाल रखती रहूंगी ।
वायरल हो रही हैं वीडियोज
बुजुर्ग महिला अपने समान और स्ट्रीट डाग्स के साथ सर्दी का सितम झेल रहे है. इससे संबंधिक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहे हैं. लोग दिल्ली नगर निगम के इस कदम की आलोचना कर रहे हैं.