राहुल गांधी की तरह अब नीतीश कुमार कर रहे हैं समाधान यात्रा…क्या इससे 2024 में बढ़ेगी ‘वोटों की मात्रा’…!!
अनुज सिंह
बिहार की धरती में कई क्रांतिकारी यात्राएं हुई हैं. महात्मा गांधी की दांडी यात्रा से लेकर जय प्रकाश नारायण ने बिहार से ही यात्रा निकाली थी. इतिहास में हुई इन यात्राओं से क्रांतिकारी परिवर्तन हुए लेकिन वर्तमान में हो रही राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा और नीतिश कुमार की समाधान यात्रा से क्या कुछ हासिल होगा, क्या इससे आने वाले चुनावों में वोटों की मात्रा बढ़ पाएगी
कहां से शुरू हुई समाधान यात्रा?
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समाधान यात्रा की शुरुआत 5 जनवरी यानि आज से शुरू हुई है. ये यात्रा बाल्मीकिनगर के दारूवाबाड़ी गांव से शुरू हो गई है. यात्रा के दौरान नीतीश कुमार हर एक जिले में जाकर लोगों से सरकार के प्रति उनके विचार जानने की कोशिश करेंगे.
क्या है यात्रा के उद्देश्य?
नीतिश कुमार जहरीली शराब पर भी जनता का मिजाज जानने की कोशिश करेंगे. महागठबंधन के प्रति लोगों की भावनाओं को टटोलने की कोशिश करेंगे. लोगों को किस प्रकार से तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है यह भी जानने की कोशिश करेंगे. लोगों की समस्याएं जानने के बाद उनका समाधान करेंगे
यात्रा के पहले दिन नीतीश कुमार कहा कि..
“इस यात्रा का मेन उद्देश्य यह है कि जिस भी जिले में मैं जाऊं उस जिले में कौन सा काम पूरा हो चुका है और कौन सा काम चल रहा है. अगर कोई काम रुका है तो क्यों काम रुकता है इसका समाधान निकालने कोशिश करूंगा”.
नीतीश कुमार के मुताबिक वे यात्रा के दौरान ही संबंधित अधिकारियों के साथ मीटिंग करेंगे, सभी अधिकारी हर एक पॉइंट को नोट करेंगे और जो काम रुके हैं उसे रिपोर्ट करने को कहेंगे ताकि जनता की समस्याओं का समाधान हो सके. |
यात्रा का क्या होगा असर?
यह यात्रा लगभग एक से डेढ़ महीने की होगी इस दौरान बिहार के हर एक जिले में जाएंगे. नीतीश कुमार इस यात्रा के जरिए बिहार के लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करने की कोशिश कर रहे हैं. जिस प्रकार से जहरीली शराब कांड के बाद सरकार के प्रति लोगों के अंदर गलत भावनाएं पैदा हुई हैं इस यात्रा के बाद उन भावनाओं में भी बदलाव देखने को मिल सकता है.
राजनीतिक विष्लेषकों के मुताबिक चाहे राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा हो या फिर नीतिश कुमार की समाधान यात्रा…ये सब साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए की जा रही है लेकिन इस यात्रा से वोटों की मात्रा बढ़ेगी, ये देखने वाली बात होगी.