TATA Scholarship 2022-23: छठी क्लास से लेकर ग्रेजुएशन तक के स्टूडेंट्स को मिलेगी 50 हजार की स्कॉलरशिप…जानिए कैसे
प्रबीन उपाध्याय
टाटा कैपीटल पंख स्कॉलरशिप ऐसे बच्चों के लिए सुनहरा मौका है जिनके घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। इस प्रोग्राम के तहत छठी से लेकर ग्रेजुएशन तक के स्टूडेंट्स को 12000 से लेकर 50,000 तक की आर्थिक मदद प्रदान की जाएगी।
क्या है टाटा कैपीटल पंख स्कॉलरशिप ?
टाटा कैपीटल पंख स्कॉलरशिप का उद्देश्य स्कॉलरशिप के माध्यम से गरीब छात्रों को आर्थिक सहायता प्रदान करना है. इसके माध्यम से उच्च माध्यमिक, स्नातक और व्यवसायिक पाठ्यक्रमों की छात्रों की आर्थिक सहायता की जाती है ताकि उनकी पढ़ाई में कोई बाधा नहीं आए और वे अपने सपनों को साकार कर सकें.
क्या है टाटा स्कॉलरशिप के लिए आवश्यक योग्यता
- आवेदन करने वाले आवेदकों को भारत का नागरिक होना चाहिए।
- आवेदन किए गए आवेदक अन्य छात्रवृत्ति योजनाओं का लाभ नहीं लेंगे।
- आवेदन करने वाले जो भी छात्र होंगे उनको डिप्लोमा पॉलिटेक्निक या किसी भी वोकेशनल या प्रोफेशनल कोर्स के फर्स्ट इयर में एडमिशन लेना होगा
- 11वीं कक्षा के उम्मीदवारों के लिए, उनके पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 60% अंक प्राप्त करने है।
- यूजी कोर्स के लिए आवेदकों के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से उनकी 10+2 मार्कशीट होनी चाहिए।
क्या हैं स्कॉलरशिप के लिए जरूरी डाक्यूमेेंट्स?
० आईडी प्रमाण
० विगत वर्षों की मार्कशीट
० अधिवास प्रमाणपत्र
० आय प्रमाण पत्र
० बैंक स्टेटमेंट
० जन्म प्रमाण पत्र की फोटोकॉपी।
० उम्मीदवार का पासपोर्ट साइज फोटो
० कास्ट सर्टिफिकेट (यदि आवश्यक हो)
० स्नातक उम्मीदवारों के लिए 10+2 मार्कशीट अनिवार्य होगी।
स्कॉलरशिप के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें?
० सबसे पहले आपको TATA SCHOLARSHIP 2023 ऑफिशियल वेबसाइट पर क्लिक करें
https://www.buddy4study.com/page/the-tata-capital-pankh-scholarship-
- यहां पर आपको सबसे नीचे की तरफ “Online Apply for TATA Scholaship” का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
- अब आपको यहां पर “Tata Scholarship online registration” पेज पर आपको रजिस्टर करना होगा जिसमें आपको अपना नाम, पासवर्ड, वैलिड ईमेल आईडी, इस प्रकार की जानकारी वहां उपलब्ध करानी होगी।
- Tata Scholarship form को भरते समय सावधान रहें तथा जो जानकारी पूछी गई है उसे अच्छे से भरे।
- पूरा सबमिशन हो जानें के बाद आपको एक लॉगइन आईडी-पासवर्ड प्रदान किया जाएगा, जिसे आप अपने पास रखेंगे।
- अपलीकेशन भरने की लास्ट डेट 31 जनवरी 2023 है.
स्कॉलरशिप के लिए कैसे होगा सिलेक्शन?
- सबसे पहले तो आपकी योग्यता और आर्थिक स्थिति के अनुसार शॉर्टलिस्ट किया जाएगा
- इसके बाद शॉर्टलिस्टेड कंडीडेट्स का टेलीफोन के माध्यम से पहला इंटरव्यु होगा
- फिर एक्सपर्ट सिलेक्शन कमेटी के सामने फाइनल इंटरव्यु होगा
- इसमें 50% सीटें लड़कियों के लिए आरक्षित की गई है.
- साथ ही साथ एससी और एसटी और विकलांग छात्रों के लिए भी वेटेज प्रदान किया जाएगा।
ज्यादा जानकारी के लिए संपर्क करें-
- इस स्कॉलरशिप से संबंधित ज्यादा जानकारी के लिए आप किसी भी वर्किंग डे पर इस फोन नंबर 011-430-92248 (Ext- 225) पर संपर्क करें
- आप pankh@buddy4study.com पर मेल भी कर सकते हैं.