74th Republic Day Celebration: कर्तव्यपथ पर दिखी देश की शानदार सांस्कृतिक विरासत…दुनिया ने देखी भारत की दमदार स्वदेशी सैन्य ताकत..!!
नई दिल्ली. गणतंत्र दिवस परेड की शुरूआत विजय चौक से सुबह साढ़े दस बजे हुई. कर्तव्य पथ से होते हुए परेड में शामिल झाकियां लाल किला की ओर गई. समारोह की शुरूआत में प्रधानमंत्री मोदी नेशनल वॉर मेमोरियल पर जाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। राष्ट्रगान के साथ राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया और 21 स्वदेशी तोपों से सलामी दी गई।
पहली बार फ्रंट लाइन में वीवीआईपी को नहीं, श्रमयोगियों को मिली जगह
कहा जाता है कि इस देश के अंदर दो देश हैं, पहला गरीबों का भारत और दूसरा अमीरों का इंडिया लेकिन इस दौर में एक नया भारत बन रहा है जहां दोनों देशों के बीच की दूरी को खत्म करने की कोशिश की जा रही है. इस बार के गणतंत्र दिवस के परेड में अग्रिम पंक्ति यानि फ्रंट लाइन में वीवीआईपी को नहीं, श्रमयोगियों को जगह मिली.
मुख्य अतिथि ने क्या कहा?
इस बार गणतंत्र दिवस की परेड में मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फत्तह अल-सिसी मुख्य अतिथि हैं। वे तीन दिन की आधिकारिक यात्रा पर कल यानि बुधवार को भारत पहुंचे. इस मौके पर उन्होंने कहा कि “भारत का सम्मानित अतिथि बनना और भारत के गौरवशाली राष्ट्रीय दिवस में भाग लेना मेरे लिए बड़े सौभाग्य की बात है।”
सुप्रीम कोर्ट के सभी फैसले आधिकारिक भाषाओं में होंगे उपलब्ध
इस गणतंत्र दिवस की विशेष बात यह है कि आज से सुप्रीम कोर्ट के सारे फ़ैसले 22 भाषाओं में उपलब्ध होंगे। भारत के मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) डी वाई चंद्रचूड़ ने बताया कि इलेक्ट्रॉनिक सुप्रीम कोर्ट रिपोर्ट्स (ई-एससीआर) परियोजना अब गणतंत्र दिवस से विभिन्न भारतीय अनुसूचित भाषाओं में अपने निर्णय देना शुरू कर देगी।
संविधान की आठवीं अनुसूची में 22 भाषाएं हैं। इनमें असमिया, बंगाली, गुजराती, हिंदी, कन्नड़, कश्मीरी, कोंकणी, मलयालम, मणिपुरी, मराठी, नेपाली, उड़िया, पंजाबी, संस्कृत, सिंधी, तमिल, तेलुगु, उर्दू, बोडो, संथाली, मैथिली और डोगरी शामिल हैं। अब इन सभी भाषाओं में सुप्रीम कोर्ट के फैसले उपलब्ध होंगे.
परेड में क्या रहा ख़ास?
- मिस्र की सेना की टुकड़ी शामिल
- परेड में शामिल सभी हथियार स्वदेशी
- नौसेना मार्चिंग दस्ते में पहली बार अग्निवीर दस्ता हुआ शामिल
- दिल्ली पुलिस का महिला पाइप बैंड
- राज्यों और मंत्रालयों की 23 झाकियां शामिल
- हरियाणा की झांकी में गीता महोत्सव दिखा वहीं यूपी की झांकी में अयोध्या के दीपोत्सव को दिखाया गया
- एनसीसी और एनएसएस का दस्ता शामिल
- एअर डिफेंस मिसाइल सिस्टम का शानदार प्रदर्शन
- पूर्व सैनिकों की झांकी भी निकाली गई