गणतंत्र दिवस और वसंत पंचमी के शुभ अवसर पर हुए सामूहिक विवाह…गरीब वर्ग की 100 कन्याओं के जीवन में आई खुशी की बहार
नई दिल्ली 26 जनवरी. सामूहिक वैवाहिक कार्यक्रमों में पिछले कुछ वर्षों में बड़ा ही सकारात्मक परिवर्तन देखने को मिला है. समाज के कमजोर वर्गो के बीच काम कर रही सेवा भारती नाम की एक संस्था एक ओर जहां उपेक्षित वर्ग के सामाजिक उत्थान के प्रति निरंतर प्रयत्नशील है तो वहीं दूसरी ओर समाज के वंचित और गरीब वर्ग के लोगों को आत्मनिर्भर बनाने के साथ साथ उनकी बेटियों के लिए सामूहिक विवाह समारोह जैसे कार्यक्रम भी आयोजित कर रही है.
20 वर्षों से हो रहा है सामूहिक विवाह कार्यक्रमों का आयोजन
हर साल वैवाहिक आवेदनों की संख्या बढ़ती जा रही है तो उसी के अनुसार शादी के आयोजन स्थलों की संख्या को भी बढ़ाया गया है। पिछले 20 वर्षों से सेवा भारती लगातार इस प्रकार के सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित कर रही है जिसमे 1700 से अधिक की संख्या में विवाह सम्पन्न हुए हैं।
आज बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर दिल्ली के 18 स्थानों पर विवाह समारोह संपन्न हुए। ये सामूहिक विवाह मात्र दो वंचित परिवारों के युवाओं का मिलन ही नहीं बल्कि समाज के प्रत्येक वर्ग की सकारात्मक सोच व वंचित समाज के लिये एक जुट होकर खड़े रहने की मिसाल को भी दर्शाता है। ये सामूहिक विवाह दर्शाते हैं कि सभी कार्य सरकार नहीं कर सकती और समाज के अपने कर्तव्य भी हैं और इसकी शक्ति भी असीमित है।
सेवा कार्य कर रहे सभी कार्यकर्ताओं और परिवारों का आभार जताया जो सेवा भारती के इस अभियान का हिस्सा बने। साथ ही उन्होंने कहा कि सेवा भारती समाज के उन सहयोगी और दानदाताओं का विशेष आभार प्रकट करती है जिनके योगदान से आज का यह आयोजन सफल बना।
हर वर्ग की सेवा करती है सेवा भारती
सेवा भारती दिल्ली के महामंत्री श्री सुशील गुप्ता ने बताया कि ” जाति, भाषा, क्षेत्र, मत-संप्रदाय, ऊँच-नीच, अमीर-गरीब आदि के नाम पर बिखरे हुए समाज को एक सूत्र में पिरोने के छोटे से प्रयास का नाम ही सेवा भारती है। समाज में एक ओर जहाँ बड़ी मात्रा में वंचित-उपेक्षित वर्ग है, वहीं दूसरी ओर ज़िम्मेदार व संस्कारित संपन्न समाज भी है।
इन दोनों के बीच की कड़ी का दूसरा नाम ही सेवा भारती है। शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वावलंबन व संस्कार के माध्यम से आज के सेवित जन आने वाले कल के सेवक बनें। सेवा भारती इसी उद्देश्य की पूर्ति में पिछले 43 वर्षों से प्रयासरत है।
सेवा भारती देश भर में आर्थिक रूप से कमजोर पक्षों हेतु इस प्रकार के सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन करती है. समाज के सभी वर्गों की भागीदारी से सेवा भारती का यह विशेष अभियान समाज के एकीकरण की दृष्टि से अत्यंत ही सफल हो रहा है और निश्चित रूप से यह भविष्य में एक नई क्रांति लाएगा जिसमे समाज में निर्धन-धनी, जातिगत, भाषा, क्षेत्र, मत-संप्रदाय आदि के भेदभाव को कम किया जा सकेगा.