ICC U-19 World Cup: महिला क्रिकेटर्स ने वर्ल्ड कप जीत कर देश का रोशन किया नाम..जानिए BCCI कितने करोड़ रुपए देगा इनाम..!!
महिला क्रिकेट के पहले अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत का मुकाबला इंग्लैंड जैसी मजबूत टीम से था। पूरे टूर्नामेंट में भारतीय लड़कियों का शानदार प्रदर्शन रहा है, तो वहीं इंग्लैंड की टीम भी नहीं हारी लेकिन आज खेले गए फाइनल मैच में देश की धाकड़ लड़कियों ने इंग्लैंड को 7 विकेट से हराकर महिला अंडर-19 टी20 विश्व कप का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया .
पहली बार जीती आईसीसी की ट्रॉफी
भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। भारतीय बॉलर्स ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने इंग्लैंड की टीम को 17.1 ओवर में महज 68 रन पर ढेर कर दिया।
वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 14 ओवर में 3 विकेट पर 69 रन बनाकर मैच और खिताब अपने नाम किया। भारत की ओर से सौम्या तिवारी ने नाबाद 24 रन बनाए तो गोंगदी तृषा ने भी 24 रन बनाए।
किस खिलाड़ी का कैसा रहा प्रदर्शन
शेफाली वर्मा 15 रन बनाकर आउट हुईं। इंग्लैंड की ओर से हना बेकर, कप्तान ग्रेस और एलेक्सा स्टोनहाउस ने एक-एक विकेट लिए। भारत की ओर से तितास साधु, अर्चना देवी और पार्शवी चोपड़ा ने क्रमशः 6, 17 और 13 रन देकर 2-2 विकेट लिए। कप्तान शेफाली वर्मा, मन्नत कश्यप और सोनम यादव ने भी एक-एक बैटर को पवेलियन भेजा। अर्चना देवी ने एक कैच भी लिया
सौम्या तिवारी ने 14वें ओवर की आखिरी गेंद पर एक रन लेकर भारत को महिला अंडर-19 टी20 विश्व कप का पहला चैंपियन बना दिया। इस तरह से भारत ने इंग्लैंड को सात विकेट से हराकर इतिहास रच दिया।
साउथ अफ्रीका में भारतीय पुरुष टीम ने पहला टी20 विश्व कप जीता था। अब टीम इंडिया ने महिला अंडर-19 टी20 विश्व कप अपने नाम किया है। सौम्या तिवारी 37 गेंद में 24 रन बनाकर नाबाद रहीं।
फाइनल में 6 रन पर 2 विकेट लेने वालीं टिटास साधू को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया। इंग्लैंड की कप्तान ग्रेस स्रीवंस प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहीं। उन्होंने 7 मैचों में 293 रन बनाने के साथ 9 विकेट भी लिए.
बीसीसीआई देगी 5 करोड़ रुपए का इनाम
इतिहास रचने वाली इस टीम को देश भर से शुभकामनाएं मिल रही हैं. वर्ल्ड कप जीतने पर BCCI ने विमेंस क्रिकेट टीम और सपोर्ट स्टाफ को 5 करोड़ रुपए इनाम देने का ऐलान किया है । BCCI सचिव जय शाह ने कप्तान शेफाली वर्मा और टीम इंडिया को एक फरवरी को होने वाले भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 सीरीज का आखिरी मैच देखने को आमंत्रित भी किया है.