“ऑपरेशन कायाकल्प” से बदलेगी यूपी में शिक्षा की तस्वीर..जानिए कैसे 30 हजार सरकारी स्कूलों की बदलेगी तक़दीर..!!
नवेंदु शेखर झा
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बड़ा फैसला लिया है, एक शानदार योजना बनाई है, जिसका नाम है “ऑपरेशन कायाकल्प”. उत्तर प्रदेश के सरकारी स्कूलों में कई बड़े बदलाव किए जाएंगे और उसमें अनेकों आधुनिक सुविधाओं का इस्तेमाल होगा।
क्या है “ऑपरेशन कायाकल्प”?
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के “ऑपरेशन कायाकल्प” का मकसद प्रदेश के शिक्षा व्यवस्था को सुधारना है । इसकी शुरुआत वर्ष 2019 में पहली बार की गई थी।
इस योजना के तहत 1.33 लाख परिषदीय स्कूलों में अध्यन कर रहे 1.65 लाख बच्चों को आधुनिक सुविधाओं से लैस, स्वच्छ और अनुकूल वातावरण उपलब्ध कराने का लक्ष्य है।
इस बदलाव का उद्देश्य उत्तर प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था को पूरी तरह से दुरुस्त करना है । ताकि देश का सबसे बड़ा राज्य पूर्ण रूप से शिक्षित और समृद्ध बने। ऑपरेशन कायाकल्प के तहत 30,000 से अधिक प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों का कायाकल्प होगा ।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का यह दूसरा कार्यकाल है। ऑपरेशन कायाकल्प उत्तर प्रदेश की विकास की गति को एक नया आयाम देगा।
ऑपरेशन कायाकल्प के तहत 30 हजार सरकारी विद्यालयों में स्मार्ट कक्षाओं, खेल के मैदानों, पुस्तकालयों और शौचालयों का निर्माण होगा।
इसके अलावा आधुनिक लैब, कला की क्लास और अन्य तमाम सुविधाओं से सभी सरकारी विद्यालयों को सजाया जाएगा। इस योजना के तहत उत्तर प्रदेश के विद्यालयों का हाल बेहतर होगा, जिससे आने वाले समय में इसका व्यापक असर देखने को मिलेगा ।
शिक्षा व्यवस्था में होगा परिवर्तन
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने दूसरे कार्यकाल में शिक्षा पर लगातार जोर दे रहे हैं। इसको लेकर वह अनेकों प्रयास कर रहे हैं। कुछ दिनों पहले श्रावस्ती से उन्होंने “स्कूल चलो अभियान की शुरुआत की थी” जिसके बाद सरकारी स्कूलों में छात्रों की संख्या में जबरदस्त इजाफा देखने को मिला ।
उत्तर प्रदेश को बनाएंगे उत्तम प्रदेश- सीएम योगी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है उत्तर प्रदेश को वह उत्तम प्रदेश बनाएंगे, देश का नंबर वन प्रदेश बनाएंगे, उत्तर प्रदेश में हर तरह की व्यवस्था उपलब्ध कराएंगे, जिससे आम लोगों को जीवन में तकलीफों का सामना ना करना पड़े। विकास के जितने भी कार्य होंगे वह सभी पर जोर देंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा शिक्षा पर उनका विशेष ध्यान है। स्कूलों की गुणवत्ता को सुधारने के लिए यूपी सरकार ने कई बड़े कदम उठाए हैं जिसका नतीजा आज देखने को मिल रहा है। पिछले कुछ समय से उत्तर प्रदेश में स्कूल जाने के मामलों में बच्चों की रुचि काफी बढ़ी है।
ऑपरेशन कायाकल्प के जरिए आने वाले दिनों में उत्तर प्रदेश पूरे विश्व के सामने एक नई मिसाल पेश करेगा और नए भारत के विकास में अपनी भागीदारी भी मजबूत करेगा।