ट्रेन में आपकी सीट पर मिलेगा आपका फेवरेट खाना…बस इस वॉट्सऐप नंबर पर आर्डर है करना
ट्रेन में अब आप अपना फेवरिट फूड वॉट्सऐप पर आर्डर कर सकते हैं. आइए जानते हैं कि इसके लिए आपको किस वॉट्सऐप नंबर पर अपने खाने की च्वाइस मैसेज करना होगा.
सुज़ैन ख़ान
रेलवे ई-कैटरिंग सेवाओं में एक क़दम आगे बढ़ा है. इसके तहत अब रेलवे अपनी सेवाओं में वॉट्सऐप पर भोजन ऑर्डर करने की सुविधा दे रहा है. ऑर्डर बुकिंग के लिए रेलवे PSU कंपनी IRCTC ने नंबर मुहैया कराया है जिसके ज़रिये लोग अपना खाना ऑर्डर कर सकते हैं.
किस नंबर पर वॉट्सऐप करना होगा?
ये वॉट्सऐप नंबर है +91-8750001323. इस नम्बर के द्वारा आप अपना मनपसंद खाना बैठे बैठे ऑर्डर कर सकते हैं जिसके लिए आपको कहीं जाने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी.
ई-कैटरिंग सेवाओं के लिए IRCTC ने डिवलप की वेबसाइट
अगर आप वॉट्सऐप नंबर से नहीं मैसेज करना चाहते हैं तो वेबसाइट के जरिए भी इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं. ई-कैटरिंग सेवाओं के लिए IRCTC ने एक वेबसाइट विकसित की गई है. आइए जानते हैं कि इस वेबसाइट के जरिए कैसे आर्डर करना है
- सबसे पहले www.ecatering.irctc.co.in पर जाएं
- फिर अपने ट्रेन का नंबर लिखे, फाइंड फूड पर क्लिक करें,
- इसके बाद अपने पसंद के रेस्टोरेंट का चुनाव करें,
- खाने का मेन्यु देखकर अपना फेवरिट फूट सिलेक्ट करें,
- अपना PNR नंबर डालकर खाने का ऑर्डर करें,
- इसके बाद आपकी सीट पर आपका मनपसंद भोजन उपलब्ध करा दिया जाएगा.
- IRCTC फिलहाल ग्राहकों को एक दिन मे 50,000 प्लेट मुहैया करा रही है.
यह सुविधा कुछ ही ट्रेनों मे दी गई है. आने वाले समय मे यह सुविधा और ट्रेनों मे भी दी जाएगी. ये सुविधा वॉट्सऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध है. बुकिंग करने के लिए किसी ऐप को डाउनलोड करना जरूरी नहीं है. इसके साथ ही ग्राहक अपना फ़ीडबैक और सुझाव Whatsapp के जरिए दे सकते हैं.