देश
न्यू पेंशन स्कीम (NPS) में इनवेस्ट करते हैं पैसे…जानिए इमरजेंसी पड़ने पर फंड निकाल सकते हैं कैसे…!!
न्यू पेंशन स्कीम (NPS) पर भी इनवेस्ट करना चाहिए क्योंकि यह रिटायरमेंट के लिहाज से एक अच्छी स्कीम है. अगर आप 30 साल की उम्र से एक निश्चित रकम हर महीने एनपीएस डालते हैं तो आपको बुढ़ापे में अच्छी खासी राशि मिलती है. आइए जानते हैं कि इमरजेंसी पड़ने पर आप एनपीएस से कुछ पैसे कैसे निकाल सकते हैं?
जब आप रिटारमेंट की प्लानिंग करते हैं तो किसी न किसी पेंशन प्लान में इनवेस्ट करते है. पेंशन स्कीम एक तरह से सोशल सिक्योरिटी स्कीम होती है. सरकारें अपने नागरिकों को पेंशन की सुविधा देती है. अपने देश में लोग सरकारी नौकरी इसीलिए पसंद करते थे क्योंकि जॉब सिक्योरिटी के साथ साथ रिटायरमेंट के बाद पेंशन की गारंटी होती थी.
एनपीएस से कैसे निकाल सकते हैं पैसे ?
न्यू पेंशन स्कीम में आपको वैसे तो 60 साल यानि रिटायरमेंट के बाद पैसा मिलता है. लेकिन अगर आपको रिटायरमेंट से पहले ही इमरजेंसी फंड की जरूरत पड़ती है तो आप कुछ पैसे निकाल सकते हैं, आइए जानते हैं, इसका क्या प्रॉसेस है
- आप अपने मोबाइल या लैपटॉप से सबसे पहले NPS Account बनाएं फिर Subscribers को सेलेक्ट करके लॉग इन करें.
- लॉग इन करने के लिए आपकी User Id आपका प्रान नंबर (पेंशन अकाउंट नंबर) होगा या फिर आपक मोबाइल नंबर होगा. इसके बाद पासवर्ड डालिए. अगर आप ID या पासवर्ड भूल गए है तो उसे फॉरगेट आप्शन में जाकर रिसेट कर लीजिए.
- NPS अकाउंट में लॉग इन करने के बाद अब आप NSDL के होम पेज के मेनू बार में कई ऑप्शंस दिखेंगे, इनमें से आपको ट्रांसजैक्ट ऑन लाइन पर क्लिक करना है.
- फिर आपको Transect Online पर Withdrawal और Partial Withdrawal Form Tier I पर क्लिक करना है.
- इसके बाद एक नोटिफिकेशन आएगा इसे पढ़ें और OK पर क्लिक करें. अब एक नया पेज ओपन होगा यहां पर PRAN नंबर दिया गया है वहां submit पर क्लिक करें .
- NPS अकाउंट से एक बार में सेल्फ कंट्रीब्यूशन अमाउंट में से 25 % अमाउंट निकाल सकते हैं.
- यहां आपका WITHDRAW AMOUNT दिखाई देगा. इसे चेक करें और Submit पर क्लिक करें.
- Confirm पर क्लिक करने से पहले अपना बैंक डिटेल जरुर चेक कर लें. अगर बैंक डिटेल गलत है तो सही बैंक अकाउंट नंबर, IFSC कोड डालें.
- अब आपको नेक्स्ट करने पर बैंक वेरिफिकेशन के लिए डिक्लेरेशन दिया गया है, जिसमे आपके खाते में 1 रुपया भेजा जाएगा. बॉक्स में चेक मार्क करें और online bank a/c verification पर क्लिक करें.
- बैंक वेरिफिकेशन होने के बाद आपको OTP मिलेगा. जैसे ही आप Submit OTP पर क्लिक करें. इसके बाद 3 से 5 दिनों में आपका पैसा आपके अकाउंट में आ जाएगा.