‘दिल्ली क्राइम’ सीजन 2 का ट्रेलर रिलीज, निर्भया केस के बाद अब इस केस पर बनी है वेबसीरीज़
‘दिल्ली क्राइम’ देश की सबसे पॉपुलर वेब सीरीज में से एक है. इसका पहला सीजन दिल्ली में हुए निर्भया केस पर आधारित था जिसे लोगों ने खूब पसंद किया था. अब इसके मेकर्स दूसरा सीजन लेकर आ रहे हैं. ‘दिल्ली क्राइम’ सीजन-2 का ट्रेलर रिलीज हो गया है। आइए जानते है कैसा है ट्रेलर, क्या सीजन 2 भी सीजन 1 की तरह कमाल दिखा पाएगा?
‘दिल्ली क्राइम’ सीजन-2 का ट्रेलर देखकर कहा जा सकता है कि ये सीरीज भी धमाकेदार साबित होने वाली है. इसमें सनसनीखेज क्राइम दिखाया गया है. जहां इसका पहला सीजन निर्भया रेप केस पर आधारित था जिसने देश दुनिया के लोगों को हिला दिया था. इस वेबसीरीज के सीजन 1 को दर्शकों ने बहुत पसंद किया था।
सीजन 2 के ट्रेलर में बार भी लीड रोल में शेफाली शाह नजर आने वाली हैं। वह कड़क मिज़ाज डीसीपी के रूप में दिखेंगी. कहानी की बात करें तो इस बार इसमें दिल्ली में लगातार बुजुर्गों के साथ क्राइम किया जाता है और इस क्राइम ‘कच्छा-बनियान’ गिरोह करता है। इस गिरोह को बाबरिया गैंग भी कहा जाता था जो हमेशा रात के समय घरों में घुसकर लूटपाट करता था और इसके बाद बेहरमी से लोगों की हत्या करता था।
किसी समय इस गैंग की दिल्ली शहर में दहशत हुआ करती थी। दिल्ली, यपी समेत कई राज्यों की पुलिस ने इस गैंग की तलाश में छापे मारा करती थी. गैंग के कुछ सदस्यों को गिरफ्तार भी किया गया था।
इस वेब सीरीज में एक बार फिर शेफाली शाह, रसिका दुग्गल और राजेश तेलांग दिखाई देंगे। इस सीजन की कहानी मयंक तिवारी, शुभ्रा स्वरूप और इंशिया मिर्जा ने मिलकर लिखी है। वहीं इसके डायलॉग विराट बसोया और संयुक्था चावला शेख ने लिखे हैं।
‘दिल्ली क्राइम सीजन 2’ को इसी साल 26 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज की जाएगी । क्राइम और थ्रिलर पसंद करने वालों को ये सीजन भी पसंद आएगा