टेक-गैजेट्स-ऑटो
ओकाया ने लॉन्च किया फास्ट F3 वाटर प्रूफ इलेक्ट्रिक स्कूटर…4 घंटे के फुल चार्ज पर चलेगा 125 किलोमीटर
न पानी , न धूल..न मिट्टी सताएगी, अब आपकी वाटर प्रूफ इलेक्ट्रिक स्कूटर चलती जायेगी। ओकाया ईवी की "ओकाया फास्ट एफ3" ने कमाल का स्कूटर लॉन्च कर दिया है जो चंद घंटों के चार्ज पर 130 किमी चलेगा. आइए डालते हैं एक नज़र.. इसके शानदार फीचर्स पर
रश्मिशंकर
बढ़ते डीजल पेट्रोल के दामों से अब आपको निजात मिल सकती है. इसके लिए आप इलेक्ट्रिक वाहनों का प्रयोग कर सकते हैं. हाल ही में Okaya EV ने एक शानदार नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर दिया है।
भारतीय बाजार में बढ़ी इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग
लोग अब इलेक्ट्रिक वाहनों की ओर आकर्षित हो रहे हैं. भारत में हाई क्वॉलिटी के भरोसेमंद इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग लगातार बढ़ती जा रही है. इसी को ध्यान रखते हुए Okaya ने Fast F3 इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया है. इसमें आधुनिक तकनीक के साथ यह राइड को आरामदायक और सुरक्षित बनाता है।
क्या हैं Okaya Fast F3 के फीचर्स?
- इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की फीचर्स की बात करें तो इसमें रीजेनरेटिव ब्रेकिंग, रिवर्स मोड और पार्किंग मोड जैसे फीचर्स मिलते हैं।
- सस्पेंशन ड्यूटी के लिए फ्रंट में टेलीस्कॉपिक फॉर्क और रियर में हाइड्रोलिक स्प्रिंग शॉक अब्सॉर्बर दिए गए हैं।
- इसमें 1.2kw की पिक पावर की बैट्री दी गई है जो 2500w पावर जेनरेट करती है। इसके साथ इसमें 3.53 KWH लिथियम आयन LFP ड्यूल बैटरी दी गई है।
- वॉटरप्रूफ बैटरी और डस्ट-रेसिस्टेंट बड़ी खासियत है. OKAYA Faast F3 की बैटरी वाटरप्रूफ और डस्ट-रेसिस्टेंट है।
- बैटरी लाइफ को बेहतर करने के लिए इसमें स्विचेबल टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को फुल चार्ज करने में 4-5 घंटे लगते हैं। बैटरी और मोटर पर कंपनी 3 साल की वारंटी भी दे रही है। Faast F3 की टॉप स्पीड 70 किलोमीटर प्रति घंटा है।
- ड्रम ब्रेक के साथ कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम भी एक शानदार फीचर है. कंपनी ने इसके फ्रंट व्हील और रियर व्हील दोनों में ड्रम ब्रेक दिया गया है जिसके साथ कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम लगाया गया है। सस्पेंशन सिस्टम में कंपनी ने फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन और रियर में डुअल स्प्रिंग लोडेड सस्पेंशन सिस्टम को दिया गया है।
- लेटेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर 6 कलर वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसकी शुरुवाती कीमत 99,999 रखी गई है।