UGC NET 2023- NTA ने की 21 फरवरी से NET एग्जाम कराने की तैयारी..सब्जेक्ट वाइज एग्जाम शेडयूल और हेल्पलाइन नंबर जारी
यूनिवर्सिटी से लेकर कालेज तक किसी भी विषय का लेक्चरर बनने के लिए UGC NET परीक्षा पास करना जरूरी होता है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानि NTA ने 21 फरवरी से इस एग्जाम को कराने की तैयारी कर ली है. इसके लिए सब्जेक्ट वाइज एग्जाम शेडयूल और एग्जाम सिटी स्लिप रिलीज कर चुका है, आइए जानते हैं कैसे चेक करें डिटेल्स?
बहुत से स्टूडेंट्स UGC NET की तैयारी करते हैं. इसके पीछे का मकसद होता है कि वे जूनियर रिसर्च फेलोशिप यानि जेआरएफ हासिल करते हुए PhD कर सकें तो वहीं जिनकी उम्र 30 साल से अधिक हो जाती है वे लेक्चरर बनने के लिए भी इस एग्जाम को पास करना चाहते हैं.
NTA ने जारी किया SCHEDULE
इस साल NET की परीक्षा 21 फरवरी से शुरू हो रही है। इसके लिए एग्जाम सिटी स्लिप और सब्जेक्ट वाइज एग्जाम शेडयूल भी रिलीज हो चुका है ताकि आपको ये जानकारी मिल सके कि आपका पेपर किस दिन होगा। वहीं इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड भी जारी होने वाले हैं. इसके लिए आप http://ugcnet.nta.nic.in पर लॉगइन कर सकते हैं.
कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड?
यूजीसी नेट एडमिट कार्ड की जानकारी लेने के लिए एनटीए की वेबसाइट पर नजर रखें. एडमिट कार्ड को डाउनलोड करने के लिए ugcnet.nta.nic.in पर जाएं
फिर एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें। अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड डालकर और सबमिट करें, अगर पासवर्ड भूल गए हैं तो रिसेट लिंक पर क्लिक करके नया पासवर्ड बना लें.
सबमिट बटन पर क्लिक करते ही आपको एडमिट कार्ड दिखेगा इसमें अपना नाम, रोल नंबर आदि चेक कर लें. इसे डाउनलोड करके प्रिंट आउट लें ले. भविष्य की जरूरत के लिए एडमिट कार्ड अपने मेल पर रखें या इसकी हार्डकापी अपने पास सुरक्षित रखें।
एनटीए ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने UGC NET के कंडीडेट्स के लिए खास तौर पर एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. अगर किसी कंडीडेट को इस एग्जाम से संबंधित एडमिट कार्ड, एग्जाम सिटी, एग्जाम सेंटर आदि से रिलेटेड कोई परेशानी होती है तो आप हेल्पलाइन नंबर 011-40759000 पर फोन कर सकते हैं।
इसके अलावा, आप ugcnet@nta.ac.in पर अपनी परेशानी बताते हुए एक ईमेल भी कर सकते हैं। ज्यादा जानकारी के लिए आप एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखिए ।