‘फिट रहने के लिए क्रिकेटर्स लेते हैं इंजेक्शन’…स्टिंग ऑपरेशन से BCCI बेहद खफा…चीफ सेलेक्टर चेतन शर्मा ने दिया इस्तीफा
टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता और 1987 क्रिकेट विश्व कप में हैट्रिक लगाने वाले गेंदबाज चेतन शर्मा इन दिनों विवादों में घिरते नजर आ रहे हैं । दरअसल चेतन शर्मा एक न्यूज़ चैनल के स्टिंग ऑपरेशन में बुरी तरह फस गए हैं. इससे देश भर में जोरदार हंगामा हो रहा है, ऐसे में BCCI" के चीफ सेलेक्टर चेतन शर्मा ने खुद ही इस्तीफा दे दिया है। आइए जानते हैं क्या है पूरा विवाद?
नवेंदु शेखर झा
चेतन शर्मा को दूसरी बार चीफ़ सिलेक्टर के रूप में बीसीसीआई से जुड़े थे । इससे पहले ऑस्ट्रेलिया में हुए टी-20 विश्व कप में टीम इंडिया के शर्मनाक प्रदर्शन के बाद उन्हें बीसीसीआई से मुक्त कर दिया गया था ।
उन्हें दोबारा चयन समिति का अध्यक्ष बनाया गया , परंतु मुख्य चयनकर्ता बनने के कुछ दिन बाद ही चेतन शर्मा अब विवादों में पूरी तरह फस चुके हैं । एक निजी चैनल के स्टिंग ऑपरेशन में चेतन शर्मा ने टीम इंडिया से जुड़े कई अहम राज मीडिया के सामने खोल दिए और साथ ही टीम इंडिया के कई खिलाडियों को भी कटघड़े में खड़ा किया जिसके बाद उनपर कई सवाल उठने लगे हैं ।
टीम इंडिया के खिलाड़ी लेते हैं इंजेक्शन ?
चेतन शर्मा ने स्टिंग ऑपरेशन में टीम इंडिया के खिलाड़ियों के फिटनेस पर कई तरह के सवाल उठाए । चेतन शर्मा ने एक बड़ा गंभीर आरोप लगाया । उन्होंने कहा टीम इंडिया के खिलाड़ी फिटनेस टेस्ट पास करने के लिए इंजेक्शन लगाते हैं । टीम इंडिया के कई खिलाड़ी सिर्फ़ 70-80% ही फिट होते हैं और टीम में अपनी जगह बनाने के लिए खुद को 100% फीट साबित करने के लिए इंजेक्शन का इस्तमाल करते हैं ।
उन्होंने कहा खिलाड़ी ऐसा इंजेक्शन लेते हैं जिसका पता टेस्ट में नहीं चल पाता है और वो टीम में अपनी जगह आसानी से बना लेते हैं । मौजूदा दौर में भारतीय टीम में शामिल होने के लिए खिलाडियों को “यो-यो” टेस्ट पास करना होता है जिसमें सभी खिलाडियों को 100% फिट होना अनिवार्य है । चेतन शर्मा के लगाए गए आरोप काफ़ी गंभीर हैं जिससे टीम इंडिया के साथ साथ बीसीसीआई पर भी काफ़ी प्रश्न उठ रहे हैं ।
विराट गांगुली विवाद पर दिया बयान
फिटनेस के आरोप के साथ ही चेतन शर्मा ने अन्य प्रकार की कई बात स्टिंग ऑपरेशन में की । उन्होंने टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली और पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली के बीच मतभेद का भी खुलासा किया। उन्होंने कहा गांगुली और कोहली खुद को बड़ा साबित करना चाहते थे , जिसके कारण विवाद इतना गहराया ।
विराट और बीसीसीआई का मतभेद जगजाहिर पहले से ही था और अब चेतन शर्मा ने इसमें आग में घी डालने का काम किया । उन्होंने विराट – रोहित विवाद का भी जिक्र किया । चेतन शर्मा ने टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और उनके आस्ट्रेलिया के खिलाफ़ T-20 टीम में चयन पर भी गंभीर आरोप लगाए। चेतन ने बताया बुमराह और टीम प्रबंधन के बीच बड़ा मतभेद था । फिलहाल जसप्रीत बुमराह बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के चारो टेस्ट मैच से बाहर हैं और वनडे सीरीज में भी उनके खेलने पर सस्पेंस है ।
चेतन शर्मा ने किया रिजाइन
स्टिंग ऑपरेशन के खुलासे के बाद अब यह विवाद तूल पकड़ता नजर आ रहा है और पूरे देश की नजर अब बीसीसीआई पर टिकी हुई है । अब तक बीसीसीआई के अधिकारियों ने इस पर कोई ऑफिशियल बयान नहीं दिया है । लेकिन सूत्रों के मुताबिक बीसीसीआई के अध्यक्ष रोजर बिन्नी और सचिव जय शाह इस मसले पर उन्हें रिजाइन करने को कहा है इसके बाद चेतन शर्मा ने अपना इस्तीफा दे दिया है।
यह सिर्फ टीम इंडिया को ही नहीं पूरे हिंदुस्तान को शर्मसार करने वाली घटना है । इस घटना के बाद कई सवाल उठते हैं जैसे क्या टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या चयन प्रक्रिया में चेतन शर्मा के साथ सहज हो पाएंगे ? लेकिन टीम इंडिया के चीफ़ सिलेक्टर चेतन शर्मा ने जो कहा है और जो गंभीर आरोप लगाए हैं क्या उस बात की भी जांच होगी ? क्या टीम इंडिया के खिलाड़ियों के फिटनेस का पैमाना बदलेगा ? अब देखना होगा कि इन सवालों के जवाब कब मिलते हैं?