अग्निवीर की नई भर्ती का नोटिफिकेशन जारी..16 फरवरी से 15 मार्च तक करें अप्लाई जानिए कैसे करें तैयारी ?
भारतीय सेना में अग्निवीरों की भर्ती की विज्ञापन निकला है. इसके सिलेक्शन प्रोसेस में रिटेन टेस्ट, फिजिकल टेस्ट और मेडिकल टेस्ट शामिल है. आइए जानते हैं कि इसकी ऑनलाइन परीक्षा कब आयोजित की जाएगी ?
इंडियन आर्मी ने तमिलनाडु के विभिन्न जिलों के युवाओं के लिए अग्निवीरों की भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है जिसका ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 16 फरवरी से शुरू हो गया है इसके बाद जल्द ही यूपी, बिहार, मध्य प्रदेश, राजस्थान समेत अन्य राज्यों में अग्निवीरों की भर्ती का अलग से नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा।
कैसे करें रजिस्ट्रेशन?
जो युवा भारतीय सेना में भर्ती होना चाहते हैं उनको ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा. ये रजिस्ट्रेशन 16 फरवरी से शुरू होगा जो कि 15 मार्च तक चलेगा. इसके लिए ऑफिशियल वेबसाइट http://joinindianarmy.nic.in पर विजिट करें.
फिलहाल अग्निवीरों की ये भर्ती जनरल ड्यूटी, टेक्निकल क्लर्क, स्टोर कीपर, ट्रेड्समैन जैसे पदों पर की जाएगी।
क्या है क्वालिफिकेशन?
अग्निवीर जनरल ड्यूटी के लिए कम से कम 10वीं पास, वहीं अग्निवीर टेक्निकल पोस्ट के लिए फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स के साथ 12वीं पास या फिर 10वीं के साथ साथ ITI से किसी ट्रेड में 2 साल की ट्रेनिंग की हो
इसके अलावा अग्निवीर क्लर्क और स्टोर कीपर के लिए कम से कम 60% अंकों के साथ 12वीं पास होना चाहिए इसके अलावाअग्निवीर ट्रेड्समैन के लिए 10वीं पास होना चाहिए.
आयु सीमा
इन सभी पदों के लिए आवेदकों की उम्र साढ़े 17 से 21 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
क्या है चयन प्रक्रिया?
सेना की अग्निवीर भर्ती के नोटिफिकेशन के मुताबिक सिलेक्शन प्रोसेस में फिजिकल टेस्ट से पहले रिटन एग्जाम होग जो इस परीक्षा में सफल होंगे फिर उनका फिजिकल और मेडिकल टेस्ट होगा। चयन प्रक्रिया के पहले चरण यानि लिखित परीक्षा ऑनलाइन होगी जिसकी शुरुआत 17 अप्रैल 2023 से होगी।
कैसे करें तैयारी?
इस भर्ती के लिए होने वाली परीक्षा में जनरल नॉलेज, रीजनिंग, हिंदी-अंग्रेजी का सामान्य ज्ञान होना चाहिए तो इसकी तैयारी के लिए आप नियमित तौर सेल्फ स्टडी करे सकते हैं या फिर कोई कोचिंग भी ज्वाइन कर सकते हैं. वहीं फिजिकल टेस्ट के लिए भी आपकी हाईट, वेट आदि देखा जाता है.
ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट http://joinindianarmy.nic.in पर क्लिक करें.