ट्रेन के टिकट से जुड़े नियम जानिए…प्लेटफॉर्म टिकट से कर सकते हैं यात्रा…टिकट के खोने या फटने पर भी कर सकते हैं यात्रा..जानिए कैसे?
ट्रेन के टिकट अक्सर लोग एडवांस में बुक कराते हैं, लेकिन अगर ये टिकट खो जाए या फट जाय या फिर या कंफर्म टिकट का मैसेज गलती से डिलीट हो जाए तो टेंशन लेने की जरूरत नहीं है. आइए जानते हैं कि ऐसे में आपको क्या करना होगा?
प्रबीन कश्यप
ट्रेन के टिकट पहले से बुक कराने में बहुत सुविधा रहती है लेकिन अगर ट्रेन में यात्रा से पहले टिकट गुम हो जाने पर लोगों को चिंता होने लग जाती है लेकिन आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है इस स्थिति में आपको डुप्लीकेट टिकट बनवाना होगा।
कैसे बनवाएं डुप्लीकेट टिकट ?
अगर आपका ट्रेन का टिकट फट गया है या खो गया है तो रेलवे के नियमों के अनुसार आप डुप्लीकेट टिकट बनवा सकते हैं इसके लिए कुछ चार्ज लगता है जैसे
- सेकंड और स्लीपर क्लास के लिए डुप्लीकेट टिकट की फीस 50 रूपए है।
- इनके अलावा दूसरी क्लास के लिए ये फीस 100 रूपए है।
- अगर रिजर्वेशन चार्ट बन जाने के बाद आपका कंफर्म टिकट गुम हुआ है तो किराये का 50 प्रतिशत चार्ज देने पर ही आपको डुप्लीकेट टिकट मिलता है।
- आपका कंफर्म टिकट फट जाने की हालत में डुप्लीकेट टिकट आपको मिल जायेगा लेकिन, इसके लिए 25 प्रतिशत फीस आपको देना होगी।
प्लेटफॉर्म टिकट से भी कर सकते हैं यात्रा
आपको शायद ही पता होगा कि आप प्लेटफॉर्म टिकट से यात्रा भी कर सकते हैं। प्लेटफॉर्म टिकट बहुत काम आ सकती है आपके लिए बस आपको टीटीई से संपर्क करना है और टिकट बनवाना है जी हां आपातकाल स्थिति में आप बिना टिकट के ट्रेन में यात्रा भी कर सकते हैं और पकड़े जाने पर आपसे जुर्माना नहीं लिया जाएगा।
हम जब रेलवे स्टेशन जाते हैं तो प्लेटफॉर्म टिकट लेने से बचते हैं। आपको बता देते हैं कि प्लेटफॉर्म टिकट के भी अपने अलग फायदे हैं और साथ ही आपको 260 रुपए जुर्माने के रूप में भी देने नही पड़ेंगे। जुर्माना न देने पर आपको जेल की हवा भी लग सकती है।
ज्यादा जानकारी कहां से लें
डुप्लीकेट टिकट और टिकट के गुम हो जाने से संबंधी जानकारी के लिए आप अपने पास के रेलवे स्टेशन से संपर्क कर सकते हैं इसके अलावा भारतीय रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट indianrail.gov.in या फिर IRCTC की वेबसाइट पर जा सकते हैं वहीं रेलवे के कस्टमर केयर में भी बात कर सकते हैं.