JOBS@JNU: प्रतिष्ठत यूनीवर्सिटी जेएनयू में कई पदों पर निकली वैकेंसी…योग्यता, अनुभव और आवेदन प्रक्रिया के बारे में जानिए
JNU यानि जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी दिल्ली में डिप्टी रजिस्ट्रार, असिस्टैंट रजिस्ट्रार, पब्लिक रिलेशन ऑफिसर, सेक्शन ऑफिसर, रिसर्च ऑफिसर, सहायक संपादक जैसे कई पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. आइए जानते हैं कि किस पद के लिए क्या योग्यता है और कैसे आवेदन करना है?
जेएनयू में जॉब करने का अच्छा मौका है. दरअसल यहां पर 388 पदों की भर्ती के लिए आवेदन मंगाए गए हैं. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के माध्यम से इन पदों में भर्ती की जाएगी.
किन पदों के लिए निकली वैकेंसी ?
ऑफिशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक, अलग-अलग पदों के लिए अलग अलग योग्यता होनी चाहिए.
पोस्ट- डिप्टी रजिस्ट्रार
पदों की संख्या– 2
योग्यता- कम से कम 55 प्रतिशत अंकों के साथ किसी भी विषय में मास्टर्स डिग्री और 5 वर्ष का असिस्टैंट रजिस्ट्रार के रुप में अनुभव
पोस्ट- असिस्टैंट रजिस्ट्रार
पदों की संख्या– 3
योग्यता- कम से कम 55 प्रतिशत अंकों के साथ किसी भी विषय में मास्टर्स डिग्री. सीधी भर्ती के लिए रिटेन टेस्ट एनटीए के द्वारा आयोजित किया जाएगा.
पोस्ट- पब्लिक रिलेशन ऑफिसर
पदों की संख्या– 1
योग्यता- कम से कम 55 प्रतिशत अंकों के साथ किसी भी पत्रकारिता या जनसंचार मास्टर्स डिग्री और 5 साल का अनुभव
इसके अलावा सेक्शन ऑफिसर और सीनियर असिस्टेंट के 8 पदों के लिए आवदेन पत्र आमंत्रित किए गए हैं वहीं सहायक के 3 पद, पर्सनल असिस्टेंट के 6 पद, स्टेनोग्राफर के 22 पद, रिसर्च ऑफिसर के 2 पद, संपादक प्रकाशन के 2 पद, सेमी प्रोफेशनल असिस्टेंट के 8 पद, कुक के 19 पद, मेस हेल्पर के 49 पदों के लिए वैंकेसी निकली है.
वहीं जूनियर असिस्टेंट के 106 पद, मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) के 79 पद, वर्क्स असिस्टेंट के 16 पद, इंजीनियरिंग अटेंडेंट के 22 पद, लिफ्ट ऑपरेटर के 3 पद, सिस्टम एनालिस्ट के 2 पद, वरिष्ठ तकनीकी सहायक के 2 पद, जूनियर ऑपरेटर के 2 पद, स्टैटिस्टिकल असिस्टेंट के 2 पद, प्रयोगशाला सहायक के 3 पद, लेबोरेटरी अटेंडेंट के 2 पदों के लिए भी विज्ञापन निकला है.
इसके अलावा निजी सचिव, क्यूरेटर, असिस्टेंट लाइब्रेरियन, प्रोफेशनल असिस्टेंट, सहायक अभियंता (सिविल), जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल), सीनियर सिस्टम एनालिस्ट, कंप्यूटर ऑपरेटर, तकनीकी सहायक, जूनियर टेकनीशियन (सीएलएआर), टेकनीशियन ए (यूएसआईसी), असिस्टेंट मैनेजर (गेस्ट हाउस), कार्टोग्राफिक असिस्टेंट, स्टाफ नर्स, स्पोर्ट्स असिस्टेंट, जूनियर ट्रांसलेटर ऑफिसर के 1-1 पद को भरा जाएगा.
फॉर्म शुल्क
ग्रुप ए के पद के लिए सामान्य /EWS/OBC श्रेणी के उम्मीदवारों को 1500 रुपये का है वहीं एससी एसटी यानि अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/महिला वर्ग के उम्मीदवार को 1000 रुपये देना होगा.
ग्रुप बी और सी के लिए सामान्य /EWS/OBC श्रेणी के उम्मीदवारों को 1000 रुपये का शुल्क देना होगा जबकि अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/महिला उम्मीदवारों के लिए शुल्क 600 रुपये है.
लास्ट डेट-
आवेदन की अंतिम तिथि 10 मार्च 2023
ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करें
https://www.jnu.ac.in/sites/default/files/career/AdvertisementNo-01-RC-NT-2023.pdf