Happy Birthday Mahesh Babu: सुपर स्टार महेश बाबू के बर्थ डे पर जानिए उनकी लाइफ, करियर से जुड़े दिलचस्प तथ्य
दीपा मिश्रा, एंटरटेनमेंट डेस्क
टॉलीवुड के सुपरस्टार महेश बाबू आज यानि 9 अगस्त को अपना 47वां बर्थ डे सिलिब्रेट कर रहे हैं. YT News की पूरी टीम को उनको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। इस अवसर पर लाखो लोगों के दिलों पर राज करने वाले महेश बाबू के लाइफ और करियर से जुड़े दिलचस्प बातें जानते हैं.
क्या है महेश बाबू की फैमिली बैकग्राउंड
महेश बाबू का जन्म 9 अगस्त 1975 को मद्रास यानि चेन्नई में एक तेलगु भाषी परिवार में हुआ था. इनका पूरा नाम महेश घट्टामनेनी हैं और इन्हें प्यार से नानी, प्रिंस और नवताराम सुपरस्टार भी कहा जाता हैं। इनके पिता कृष्णा घट्टामनेनी हैं जो खुद एक प्रसिद्ध तेलुगु अभिनेता रहे हैं.
महेश बाबू की मां का नाम इंदिरा देवी है साथ ही इनकी सौतेली मां का नाम विजया निर्मला हैं। ये कुल 6 भाई बहन है जिनमें रमेश और नरेश बाबू इनके बड़े भाई थे। पद्मावती,मंजुला इनकी बड़ी बहने है और प्रियदर्शिनी इनसे छोटी हैं।
क्या है महेश बाबू की क्वॉलीफिकेशन?
टॉलीवुडे के सुपर स्टार ने अपनी स्कूलिंग सेंट बेडे के एंग्लो इंडियन हायर सेकेंडरी स्कूल, चेन्नई से की। फिर उन्होंने बीकॉम यानि बैचलर ऑफ कॉमर्स चेन्नई के लोयोला कॉलेज से किया इसके बाद एक्टिंग कोर्स भी किया.
कैसा है महेश बाबू का फिल्मी करियर?
महेश बाबू ने अपने एक्टिंग करियर की शुरूआत बाल कलाकार से की थी. उन्होंने बाल कलाकार के रूप में 1983 में आई पोरटम फिल्म से की थी लेकिन हीरो के रूप में उनकी पहली फिल्म 1999 में आई ‘राजा कुमारुडु‘ थी. इस फिल्म में उन्होंने बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा के साथ काम किया था.
इसके बाद उन्होंने कई सफल फिल्मों में अपनी शानदार एक्टिंगी की. उनके अभिनय से सजी फिल्मों के नाम हैं युवराज, मुरारी, तकरी डोंगा, ओक्काडु, निजाम, अर्जुन, अथाडु आदि
उनकी सुपरहिट फिल्म पोकिरी का रीमेक बॉलीवुड में वांटेड के रूप में बनाया गया था। इसके बाद उन्होंने कई एक्शन फिल्में दी साथ ही उन्होंने कॉलीवुड में भी अपनी एक्टिंग का छाप छोड़ा।
कैसी है महेश बाबू लव लाइफ?
जब महेश बाबू अपनी फिल्म वामसी की शूटिंग कर रहे थे अपनी को-स्टार नम्रता शिरोडकर के साथ प्यार हो गया था। 4 साल के रिलेशनशिप के बाद, उन्होंने 10 फरवरी 2005 को शादी कर ली। उनका एक बेटा, गौतम कृष्ण और एक बेटी सितारा है । अक्सर उनका नाम अलग अलग हीरोइन के साथ जुड़ता रहा है लेकिन उसका असर उन्होंने अपनी शादी में नहीं पड़ने दिया.
कितनी है महेश बाबू की संपत्ति?
सुपरस्टार महेश बाबू एक्टर के साथ साथ प्रोड्युसर भी हैं. उनका अपना एक प्रोडक्शन हाउस “जी महेश बाबू एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड” है. इस बैनर तले उन्होंने कई फिल्में, सीरियल और वेबसीरीज बनाई हैंं।
इसके अलावा वे एक फिल्म का 20 से 25 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं. महेश बाबू की कुल संपत्ति 150 करोड़ रूपये की बताई जाती है वहीं वे एक एक ब्रांड एंडोर्स करने के लिए 4 से 6 करोड़ चार्ज करते हैं.
साथ ही इनके पास बहुत सी मंहगी और लक्जीरियस कारों का कलेक्शन है. उनके पास मर्सिडीज जीएलएस 350डी, बीएमडब्ल्यू 730 एलडी, मर्सिडीज जीएल क्लास 450, रेंज रोवर वोग, टोयोटा लैंड क्रूजर और वैनिटी वैन भी है जिसकी कीमत 6 से 9 करोड़ रुपए तक की बताई जाती है।
महेश बाबू का हैदराबाद के जुबली हिल्स में शानदार घर है जहां वे पत्नी नम्रता शिरोडकर और दोनों बच्चों के साथ रहते हैं। इस घर की कीमत 28 करोड़ रुपये के आस-पास बताई जाती है।
YT News की टीम की तरफ से एक बार फिर महेश बाबू को जन्म दिन की शुभकामनाएं, वे ऐसे ही अपने फैंस का मनोरंजन करते रहें.