कपिल शर्मा की फिल्म ‘ज्विगाटो’ का ट्रेलर हुआ रिलीज़…सीरियस रोल में दर्शकों का दिल पाएंगे जीत..?
जो मजबूर होता है वही मजदूर होता है। इसी मजबूरी और मजदूरी की कहानी लेकर आ रहे हैं कपिल शर्मा जिनकी फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है, आइए जानते हैं कॉमेडी करने वाले कपिल सीरियस रोल में कैसे लग रहे हैं?
रश्मि शंकर
हमेशा हंसते-खिलखिलाते नजर आने वाले कपिल शर्मा आजकल अपने मजबूर अंदाज़ में दिखने के लिए सुर्खियों में हैं। उनके चेहरे पर इस अवतार की वजह है उनकी फिल्म ’ज्विगाटो’ का ट्रेलर।
जी हां, फिल्म ज्विगाटो का ट्रेलर रिलीज़ हो चुका है जिसमे कपिल एक डिलीवरी बॉय के किरदार में नजर आ रहे हैं। उनके चेहरे पर घर चलाने और नौकरी बचाने की चिंता साफ नजर आई है। फिल्म की निर्देशक नंदिता दास हैं. ये फिल्म 17 मार्च 2023 को रिलीज होगी।
’फूड डिलीवरी बॉय’ की कहानी पर आधारित है फिल्म
एक डिलीवरी मैन के किरदार में रोजमर्रा की दिक्कतों से जूझने वाले ऐसे शख्स की कहानी जो चुप रहना जानता है तो अपना हक लेना भी जानता है। इसी कश्मकश को ज्विगाटो में बखूब दिखाया गया है। पत्नी और बूढी मां की जिम्मेदारियों के बीच फंसा एक शख्स कैसा अपनी ज़िंदगी से लड़ता है।
जो मजबूर होता है वही मजदूर होता है। इसी मजबूरी और मजदूरी की कहानी लेकर आ रहे हैं कपिल शर्मा जिसकी झलक अब उन्होंने दिखा दी है।
फिल्म का ट्रेलर कपिल शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर इसे शेयर करते हुए लिखा – टिंग टॉन्ग आपका ज्विगाटो ट्रेल डिलीवर हो गया है। प्लीज रेटिंग देना मत भूलिएगा।
फिल्म का ट्रेलर आ रहा लोगों को पसंद
फिल्म में कपिल शर्मा एक फूड डिलीवरी बॉय की भूमिका में हैं। ट्रेलर की शुरुआत उनके घर से होती है, जहां उनकी बेटी कहती है, ‘पापा अगर आप कस्टमर के साथ सेल्फी लेंगे न तो आपको दस रुपये एक्स्ट्रा मिलेंगे।’
कपिल शर्मा इस बात को नकारते हुए बेटी के हाथ से फोन छीन लेते हैं, ‘जान न पहचान हम काहे लेंगे सेल्फी।’ मगर, दो बच्चे, पत्नी और बूढी मां की जिम्मेदारियों के बीच फंसा एक शख्स आखिर कुछ पैसों के लिए अजनबियों के साथ सेल्फी लेने को मजबूर होता नजर आता है।
फूड डिलीवरी की संख्या के आधार पर एप की रेटिंग और उस रेटिंग को बरकरार रखने के लिए ज्यादा से ज्यादा ऑर्डर डिलीवर करने की जद्दोजहद के बीच एक व्यक्ति किस हद तक निराशा के दलदल में फंस सकता है, यह ट्रेलर में बखूबी दिखाया गया है।
परिवार वाले कहते हैं कोई और काम चुन लो मगर , कपिल शर्मा का जवाब होता है, ‘खाना खिलाना तो पुण्य का काम है।’ पति की मजबूरी समझ पत्नी जब आर्थिक सहारा देने के लिए काम करने निकलती है तो एक आम भारतीय की तरह डिलीवरी बॉय के रूप में कपिल शर्मा को भी आत्मग्लानि में देखा जा सकता है।
कॉमेडियन कपिल सीरियस रोल में कैसे लगे?
सीरियस रोल निभाने के लिए कॉमेडियन कपिल शर्मा ने बहुत मेहनत की है. उनकी इस लगन और मेहनत की तारीफ सोशल मीडिया पर हो रही है.
सोशल मीडिया पर लोगो ने कपिल शर्मा की तारीफ करते हुए कहा कि आप हमेशा से ही अपने अंतरंगी प्रेरणा दायक किरदारों से हम सभी को आश्चर्य में डालते आए है। यह फिल्म उम्मीदों से परे है इसकी जितनी तारीफ की जाए उतनी कम ही है। शानदार से भी आगे है। फिल्म रिलीज होने के बाद सारे रिकॉर्ड तोड़ देगी। हम सभी को मुझे आप पर गर्व है ।