नागालैंड, त्रिपुरा और मेघालय के नए मुख्यमंत्रियों के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे पीएम मोदी..जानिए पूर्वोत्तर पर कितना फोकस कर रही है बीजेपी?
नागालैंड, त्रिपुरा और मेघालय के चुनावों में बीजेपी ने अच्छा प्रदर्शन किया है. नागालैंड और मेघालय में 7 मार्च को और त्रिपुरा में 8 मार्च को मुख्यमंत्री पद के लिए शपथ ग्रहण समारोह होगा, आइए जानते हैं कि बीजेपी का पूर्वोत्तर पर कितना फोकस है?
ऐजेंसी
मेघालय में नेशनल पीपुल्स पार्टी यानि एनपीपी को, बीजेपी और एचएसपीडीपी के दो विधायकों और दो निर्दलीय विधायकों का समर्थन प्राप्त है. इसके बाद पार्टी ने 32 विधायकों के हस्ताक्षर वाला समर्थन-पत्र राज्यपाल को सौंपा था जिसके बाद 7 मार्च को सुबह 11 बजे शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किए जाने का रास्ता साफ हो गया है जिसमें पीएम मोदी भी मौजूद रहेंगे.
वहीं नागालैंड के मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो ने अपना इस्तीफा दे दिया था इसके बाद उनको एनडीपीपीविधायक दल का का नेता चुना गया है. एनडीपीपी और बीजेपी गठबंधन ने राज्य की 60 सदस्यों वाली विधानसभा में 37 सीटें जीतकर पूर्ण बहुमत हासिल किया है। कोहिमा में होने वाले समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भी उपस्थित रहने की संभावना है।
इसके अलावा त्रिपुरा में बीजेपी की दोबारा से सरकार बनने जा रही है. आईपीएफटी और बीजेपी गठबंधन ने 60 सदस्यों वाली विधानसभा में 32 सीटें जीतकर पूर्ण बहुमत पा लिया है। पीएम मोदी की मौजूदगी में यहां के नए मुख्यमंत्री का शपथ-ग्रहण समारोह 8 मार्च को होगा।
ये भी पढ़िए- पूर्वोत्तर में क्यों हुई बीजेपी की जीत और कांग्रेस की हार ?
https://www.youngtarangnews.com/election-result-and-analysis-of-nagaland-tripura-and-meghalaya/
नागालैंड में पहली बार कोई महिला बनी विधायक
नागालैंड का राज्य के तौर पर गठन साल 1963 में हुआ था तब से कई बार चुनाव हुए लेकिन एक भी महिला विधायक नहीं बनी लेकिन इस साल के चुनाव में हेकानी ने जीत का परचम लहराया. महज 7 महीने पहले ही राजनीति में आई हेकानी की कहानी बेहद प्रेरणादायी है. उन्होंने एजेंटों झिमोमी को 1536 वोटो से हराया और 14,395 वोट से जीत हासिल कर इतिहास रच दिया.
NDP नेता हेकानी अभी सिर्फ 47 साल की है जो की विधायक बनी है वे राजनीति में आने से पहले NGO में भी काम कर चुकी है. उम्मीद है अब वे अपने राज्य में महिलाओं के लिए बेहतरीन कार्य करेंगी.
नॉर्थ-ईस्ट पर बीजेपी का फोकस
पूर्वोत्तर के राज्यों में बीजेपी का खास तौर पर फोकस है, केंद्र सरकार सेवेन सिस्टर्स कहे जाने वाले राज्यों में रेल, एयर कनेक्टिविटी बढ़ा रही है वहीं कई विकास योजनाएं भी नॉर्थ-ईस्ट के राज्यों को ध्यान में रखकर बनाई जा रही है.
पिछले 8 सालों में पीएम मोदी ने लगभग 50 बार यहां के राज्यों का दौरा किया है. दरअसल बीजेपी का फोकस इन राज्यों में विकास कार्यों के जरिए बीजेपी की मजबूत सरकार बनाने की है तो वहीं चीन जैसे देशों की हरकतों का जवाब देने के लिए भी बीजेपी सरकार यहां पर ध्यान केंद्रित कर रही है.