ऑस्कर अवार्ड्स 2023: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण करेंगी देश का नाम रोशन…जानिए किन 4 कैटेगरीज़ में भारत को मिला है नॉमिनेशन ?
ऑस्कर अवार्ड्स दुनिया भर के सिनेमा में सबसे अधिक प्रतिष्ठित पुरस्कार माने जाते हैं. एकैडिमी अवॉर्ड ने इस साल बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण को खास प्रजेंटर के रुप में ऑफिशियली इनवाइट किया है.
ऐजेंसी
ऑस्कर अवार्ड्स का दुनियाभर के सिने प्रेमियों को इंतजार रहता है. भारत के लिए इस साल के ये अवार्ड्स बेहद खास रहने वाले हैं.
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण को मिला बड़ा मौका
दुनियाभर के जाने माने सिलेब्रिटीज के साथ बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को ऑस्कर इवेंट्स के लिए एक बड़ा मौका मिला है. 95th Academy Awards ने ट्वीट करके बताया कि दीपिका पादुकोण को ऑस्कर 2023 में प्रेजेंटर के रूप में इनवाइट किया गया है. इसके बाद दीपिका पादुकोण ने अपने फैंस के साथ ये खबर इंस्टाग्राम पर दी है.
दीपिका पादुकोण के साथ इस इवेंट में ड्वेन जॉनसन, माइकल बी जॉर्डन, रिज अहमद, एमिली ब्लंट, जेनिफर कोनेली, सैमुअल एल जैक्सन, मेलिसा मैककार्थी, जो सलदाना, डॉनी येन, जोनाथन मेजर्स और क्वेस्टलोवे शिरकत करेंगे.
भारत को ऑस्कर अवॉर्ड से बड़ी उम्मीदें
भारत के लिए इस साल के ऑस्कर अवॉर्ड से बड़ी उम्मीदें हैं क्योंकि भारत को 4 कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला है.
भारत की ओर से भेजी गई ऑफिशियल एंट्री Chhello Show को इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला है
वहीं डॉयरेक्टर एसएस राजामौली की सुपर हिट एक्शन फिल्म RRR के सॉन्ग Naatu Naatu को म्यूजिक (Original Song) कैटेगरी में बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग में नॉमिनेशन मिला है जबकि डॉक्युमेंट्री फिल्म की कैटेगरी में All That Breathes और Documentary Short Film कैटेगरी में The Elephant Whisperers को नॉमिनेशन मिला है.
कब होगा ऑस्कर अवॉर्ड का एलान?
ऑस्कर अवार्ड्स दुनिया भर के सिनेमा में सबसे अधिक प्रतिष्ठित पुरस्कार माने जाते हैं. इस साल 95वां अकादमी पुरस्कार का एलान 12 मार्च को अमेरिका के लॉस एंजिल्स के डॉली थिएटर में किया जाएगा.
भारत के लाखों सिनेप्रेमियों को उम्मीद है कि बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की उपस्थिति में इस साल भारत.. ऑस्कर अवॉर्ड में इतिहास रचेगा.