एयरफोर्स में अग्निवीर वायु भर्ती के लिए जारी हुआ नोटिफिकेशन…जानिए कैसे करें ऑन-लाइन रजिस्ट्रेशन?
देशसेवा का जज्बा रखने वाले युवाओं के लिए भारत सरकार ने अग्निवीर योजना की शुरूआत की है. इंडियन एयरफोर्स में 17 मार्च से अग्निवीरों के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू होने जा रहे हैं.
अग्निवीर भर्ती की तैयारी में जुटे युवाओं के लिए अच्छी ख़बर आई है. दरअसल एयरफोर्स में 17 मार्च से लेकर 31 मार्च 2023 तक रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस चलेगा।
क्या है आवश्यक योग्यता?
भारतीय वायु सेना में अग्निवीरवायु भर्ती के लिए फिजिक्स, कमेस्ट्री, मैथ, इंग्लिश में कम से कम 50 प्रतिशत मार्क्स के साथ इंटरमीडिएट यानि 12वीं की परीक्षा पास की हो।
इसके अलावो जिन छात्रों ने 50 फीसदी मार्क्स के साथ इंजीनियरिंग डिप्लोमा या व्यावसायिक विषयों के साथ दो साल का वोकेशनल कोर्स किया हो, वे भी अप्लाई कर सकते हैं।
क्या है उम्र सीमा?
इस भर्ती के लिए अधिकतम उम्र सीमा 21 वर्ष है. इसका अर्थ ये हुआ कि आवेदकों का जन्म 26 दिसंबर 2002 से 26 जून 2006 के बीच होना चाहिए।
अग्निवीर वायु भर्ती के लिए कैसे करें आवेदन?
इस वैकेंसी की पूरी जानकारी के लिए एक डिटेल्ड नोटिफिकेशन जारी किया गया है।
इच्छुक उम्मीदवारों को सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट https://agnipathvayu.cdac.in/AV/ पर लॉग-इन करना होगा. इसके बाद मांगी गई सभी जानकारियों को भरिए. रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस 17 मार्च से शुरू हो रहा है जो 31 मार्च तक चलेगा.
कब होगी परीक्षा?
अग्निपथ स्कीम के तहत होने वाली इस भर्ती की शुरुआत पिछले साल यानि सन 2022 में हुई थी. इस साल इंडियन एयरफोर्स में अग्निवीरों की भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 20 मई, 2023 को होगी।
इसके अलावा फिजिकल टेस्ट भी होगा इसके लिए जो एयर फोर्स द्वारा निर्धारित शारीरिक मापदण्डों को भी पूरा करना होगा. ये जानकारी आधिकारिक नोटिफिकेशन में उपलब्ध है।
सिलेक्शन होने पर कितनी मिलेगी सैलरी?
अग्निवीरों के सिलेक्शन के बाद पहले साल 30,000 रुपये सैलरी मिलेगी जिसमें पीएफ के 9,000 रुपये की कटौती होगी, इतने ही रुपए का योगदान सरकार भी करेगी. इसका मतलब ये हुआ कि पहले साल इन हैंड सैलरी हर महीने 21,000 रुपये होगी.
वहीं दूसरे साल 10 फीसदी का इंक्रीमेंट होगा यानि सैलरी बढ़कर 33,000 रुपये होगी. पीएफ के 9,900 रुपये कटेंगे इतना ही सरकार भी इनवेस्ट करेगी इस तरह से दूसरे साल इन-हैंड सैलरी 23,100 रुपये होगी.
वहीं तीसरे साल 36,500 रुपये सैलरी होगी जिसमें 10,950 रुपये पीएफ के कटेंगे, इतने ही रुपए सरकार भी योगदान देगी. इसके बाद इन-हैंड मासिक सैलरी 25,550 रुपये होगी जबकि चौथे साल में एक अग्निवीर की सैलरी 40,000 रुपये होगी जिसमें 12,000 रुपये पीएफ के कटेंगे इस तरह से इन-हैंड सैलरी 28,000 रुपये होगी.
4 साल बाद मिलेंगे 11.71 लाख रूपए
अग्निवीरों को 4 साल की नौकरी के बाद लगभग 11.71 लाख रुपए मिलेंगे जिसमें उनकी कुल बचत करीब 5.02 लाख रुपये होगी. सरकार भी इतनी ही राशि देगी, फिर इस राशि पर ब्याज भी मिलेगा इस तरह से लगभग 11.71 लाख रुपये मिलेंगे.
क्या है अग्निवीर योजना?
रक्षा मंत्रालय की अग्निपथ योजना के अंतर्गत आर्मी, नैवी और एयर फोर्स में भर्ती की जाती है. इसी के तहत तीनों सेनाएं अपना अलग अलग नोटिफिकेशन निकालती हैं.
एयरफोर्स ने अग्निवीरवायु की भर्ती का जो विज्ञापन निकाला है उसके तहत सिलेक्टेड कंडीडेट्स को 4 साल की नौकरी दी जाएगी इसके बाद 25 फीसदी वायुवीरों को परमानेंट अप्वाइंटमेंट दिया जाएगा।