होंडा ने लांच की सबसे सस्ती बाइक होंडा शाइन…जानिए क्या है खूबियां..कब से शुरू होगी बुकिंग?
होंडा कंपनी ने शाइन 100 के रूप में सस्ती बाइक लांच की है. इसमें नया एयर-कूल्ड, 99.7cc, सिंगल-सिलेंडर इंजन है। कंपनी के मुताबिक नया फ्यूल-इंजेक्टेड 100cc इंजन बेहतर माइलेज देगा, आइए जानते हैं कि इस बाइक में क्या खूबियां हैं?
होंडा ने अपनी सबसे सस्ती बाइक शाइन 100cc लॉन्च कर दी है। ये बाइक हीरो स्प्लेंडर, HF डिल्क्स और बजाज प्लेटिना को कड़ा मुकाबला देगी।
क्या है नई बाइक की खूबियां?
कंपनी के मुताबिक ये बाइक सबसे अधिक बेहतर माइलेज देगी क्योंकि इसमें
99.7cc, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है।
इसमें रिपेयरिंग का काम बेहद आसानी से होगा क्योंकि इसमें इंजन के बाहर एक फ्यूल पंप दिया है। इसमें एक सोलनॉइड स्टार्टर भी दिया है जो बारिश जैसे मौसम में आसानी से बाइक स्टार्ट करने में मदद करेगा।
नई शाइन बाइक में हैलोजन हेडलाइट, साइड-स्टैंड इनहिबिटर, कंबाइन्ड ब्रेकिंग सिस्टम जैसी खूबियां हैं। इसका 1245 मिमी का व्हीलबेस है।
ये बाइक कस्बे और गांव के लोगों को ध्यान में रखकर बनाई गई है. इसका उत्पादन अप्रैल में शुरू होगा जबकि जिन लोगों ने एडवांस में बुकिंग करा रखी है उनको मई से डिलीवरी दी जाएगी.
कितनी है कीमत?
कंपनी के मुताबिक ये नई बाइक होंडा शाइन 125cc का छोटा वर्जन है। इसकी कीमत की बात करें तो इसकी शुरुआती कीमत लगभग 65 हजार रुपए है।
इस नई बाइक की बुकिंग आज यानि 15 मार्च से शुरू हो गई है जबकि इसकी डिलीवरी मई-2023 में शुरू होगी। फिलहाल ये बाइक 5 कलर्स में उपलब्ध होगी जिसमें ब्लैक बेस के साथ रेड, ब्लू, ग्रीन, गोल्ड और ग्रे स्ट्राइप्स शामिल है।
कंपनी जल्द लांच करेगी इलेक्ट्रिक स्कूटर
होंडा कंपनी ने अपना पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर पर भी काम कर रही है. इसे यूरोपीय बाजार को ध्यान में रखकर बनाया जाएगा जिसे अगले साल गर्मियों में लांच किए जाने की योजना है.