इसरो में यंग साइंटिस्ट बनने का मौका…जानिए क्या है स्कूली छात्रों का प्रोग्राम ‘युविका’?
इसरो ने स्कूली बच्चों के लिए युवा वैज्ञानिक कार्यक्रम युविका के नाम से शुरू किया है जो "जय जवान, जय विज्ञान, जय अनुसंधान" को बढ़ावा देता है। आइए जानते हैं इसमें भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करना है?
इसरो यानि भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ने 20 मार्च, 2023 को इसरो युवा वैज्ञानिक कार्यक्रम युविका के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है।
विज्ञान और वैज्ञानिकों के महत्व को समझते हुए पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जय जवान, जय किसान के नारे के साथ जय विज्ञान शब्द जोड़ा था वहीं वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस नारे में जय अनुसंधान को जोड़ा. इस तरह से पूरा नारा हुआ जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान और जय अनुसंधान
इस कार्यक्रम का उद्देश्य स्कूली बच्चों को अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी, विज्ञान और अनुप्रयोगों के मूल सिद्धांतों को पढ़ाने के लिए चलाया जाता है।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य उन युवाओं के बीच जागरूकता पैदा करना है जो हमारे विज्ञान के जरिए अपना करियर बनाना चाहते हैं। इसरो ने इस कार्यक्रम को “कैच दि यंग” के लिए चाक-चौबंद किया है।
कार्यक्रम में क्या होगा शामिल?
इस कार्यक्रम में देश के जाने माने साइंटिस्ट के साथ लेक्चर, डिसकसन, लैब विजिट, प्रैक्टिकल और सवाल जवाब से संबंधित कई सत्र होंगे जिसमें चयनित युवाओं को बहुत कुछ सीखने को मिलेगा।
कैसे करें आवेदन?
सीबीएसई, आईसीएसई और राज्य बोर्ड में पढ़ने वाले 10वीं और 12वीं के छात्र आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए ऑन-लाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा.
रजिस्ट्रेशन के लिए इस ऑफिशियल लिंक पर क्लिक करें
https://www.isro.gov.in/ISRO_HINDI/YUVIKA.html
अधिक जानकारी के लिए आप इसरो की ऑफिशयल वेबसाइट पर दिए गए फोन नंबर्स और ई-मेल आईडी से भी संपर्क कर सकते हैं.