दैनिक भास्कर ग्रुप की इस फेलोशिप के लिए करें आवेदन…जानिए क्या है योग्यता, कैसे होगा सिलेक्शन ?
दैनिक भास्कर ग्रुप लगातार दूसरे साल रमेश चंद्र अग्रवाल जर्नलिज्म फेलोशिप प्रोग्राम लेकर आया है. पत्रकारिता की पढ़ाई करने वाले छात्रों को सिलेक्शन के बाद 15 महीने तक ऑन-जॉब ट्रेनिंग मिलेगी और 25 हजार रुपए भी हर महीने मिलेंगे. आइए जानते हैं सिलेक्शन कैसे होगा?
दैनिक भास्कर देश के सबसे बड़े और सबसे लोकप्रिय मीडिया संस्थानों में से एक है. अगर आप मीडिया में अपना सक्सेजफुल करियर बनाना चाहते हैं तो ये फेलोशिप आपको बहुत मदद करेगी.
क्या है भास्कर की फेलोशिप?
रमेश चंद्र अग्रवाल के दैनिक भास्कर समूह के संस्थापक रहे हैं. उन्होंने 1958 में भोपाल से ही दैनिक भास्कर की शुरुआत की। इसके बाद 1983 में इंदौर संस्करण की नींव डाली.
पत्रकारिता के क्षेत्र में उनका महत्वपूर्ण योगदान को याद रखने के लिए रमेश चंद्र अग्रवाल जर्नलिज्म फेलोशिप की शुरूआत की गई है.
फेलोशिप के दौरान आपको ऑन-जॉब ट्रेनिंग मिलेगी. संस्थान के न्यूजपेपर और डिजिटल प्लेटफॉर्म में काम करने का मौका मिलेगा. इसके लिए भास्कर के सीनियर जनर्लिस्ट आपको ट्रेनिंग देंगे.
15 महीने की फेलोशिप के दौरान आपको हर महीने 25 हजार रुपए का स्टाइपेंड भी मिलेगा वहीं फेलोशिप पूरी करने के बाद आपकी परफॉर्मेंस के आधार पर आपको भास्कर में जॉब भी मिल सकती है.
आवश्यक योग्यताएं
पिछले साल की तरह इस साल भी इस फेलोशिप के लिए अपलीकेशन इनवाइट किए गए हैं इसके लिए आपकी उम्र 27 वर्ष से कम और जनर्लिल्म में डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए.
हिन्दी में अच्छी पकड़, हिंदी बोलने, पढ़ने और लिखने में दक्षता। हिंदी टायपिंग भी आनी चाहिए.
कैसे होगा सिलेक्शन?
इस फेलोशिप के लिए सिलेक्शन प्रॉसेस के तीन स्टेप हैं. पहले स्टेप में आपको ऑन-लाइन अपलीकेशन फॉर्म भरने के लिए कुछ लिखित सवालों के जवाब और एक शॉर्ट वीडियो भेजना है
वहीं शॉर्ट लिस्ट होने पर आपको दूसरे स्टेप के लिए बुलाया जाएगा जिसमें ऑन-लाइन टेस्ट होगा जिसमें पास होने पर इंटरव्यु होगा.
फिर लास्ट स्टेप में आपको इंटरव्यु पैनल के सामने आना है जो फाइनली आपका सिलेक्शन करेंगे.
कैसे करें आवेदन?
इस फेलोशिप के लिए 25 मार्च 2023 से 30 अप्रैल 2023 के बीच ऑन-लाइन आवेदन किए जा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://www.bhaskar.com/journalismfellowship?ref=inbound_article
इस फेलोशिप के बारे में और अधिक जानकारी के लिए आप मेल या व्हाट्स ऐप भी कर सकते हैं.
journalismfellowship@dbcorp.in or Whatsapp at 9770505862.