दिल्ली मेट्रो में अश्लील हरकतें, शार्ट ड्रेसेज और रील्स बनाने वाले सावधान..ऐसा करने पर सख्त कार्रवाई करने का एलान
दिल्ली मेट्रो में सफर करने के दौरान अक्सर देखने को मिलता है कि कोई बहुत ही छोटे कपड़े पहन रहा है तो कोई कपल रोमांस की हदें पार कर रहा है तो कोई सोशल मीडिया के लिए रील्स बना रहा है. ऐसा करने वाले अब सावधान हो जाएं क्योंकि ऐसा करने पर अब क्या सख्त कार्रवाई करने का एलान किया गया है, आइए जानते हैं.
दिल्ली मेट्रो को अश्लीलता का अड्डा बनाने वाले सावधान हो जाएं. लाखों लोगों के लिए दिल्ली मेट्रो उनके गंतव्य तक पहुंचाती है लेकिन चंद लोगों की हरकतें बाकी लोगों को बहुत परेशान करती हैं।
मेट्रो में अनुचित व्यवहार करने वालों पर होगी कार्रवाई
दिल्ली मेट्रो एक पब्लिक ट्रांसपोर्ट है. ये कोई अय्याशी और अश्लीलता का अड्डा नहीं है. मेट्रो में कोई न कोई वीडियो वायरल होता रहता है. कभी कोई रील्स बनाता है, कभी कोई कपल रोमांस की हदें पार करता है तो कभी कोई लड़की मिनी स्कर्ट पहनकर सफर करती है कभी कोई व्यक्ति मास्टरबेट करता है.
ऐसे में मेट्रो को सख्त कदम उठाने की जरूरत पड़ी वैसे तो दिल्ली मेट्रो में किसी भी तरह का वीडियो बनाने पर प्रतिबंध है मगर इस पर मेट्रो का कोई अधिकारी नजर नहीं रखता है इसलिए कोई खास असर देखने को नहीं मिलता।
अब जब कुछ वीडियो ज्यादा ही वायरल हुई तो दिल्ली मेट्रो ने सख्त दिशा-निर्देश जारी किए. मेट्रो में अश्लील हरकतों पर लगाम लगाने के लिए सख्त कार्रवाई करने का एलान किया गया है. ऐसा करने वालों को पकड़ने के लिए फ्लाइंग स्क्वॉड चेकिंग करेगा और आरोपियों की धड़पकड़ होगी
अगर आप दिल्ली मेट्रो में सफर कर रहे हैं और आपको कुछ अश्लीलता देखने को मिलती है तो आप इस हेल्प लाइन नंबर ( 8130099090 )पर कॉल कर सकते हैं.
दिल्ली मेट्रो के दिशा निर्देश
- दिल्ली मेट्रो के नए निर्देशों के अनुसार मेट्रो में किसी भी तरह का वीडियो बनाने की पाबंदी है।
- इसके अलावा सफर करने के लिए डीसेंट कपड़े पहनना भी जरूरी है किसी भी तरह के अश्लील कपड़े पहनना मना है।
- मेट्रो में गंदी या अश्लील हरकतें करने पर सख्त मनाही है. दूसरे यात्री को कोई परेशानी होने पर वे हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत कर सकते हैं.
- इसके अलावा चाकू, कैंची, तलवार, ब्लेड, बंदूक, पेचकस, प्लास, हथगोले, बारूद, पटाखे, प्लास्टिक विस्फोटक, ज्वलनशील पदार्थ और काटने वाले हथियार ले जाना बिल्कुल मना है।
- दिल्ली मेट्रो के अंदर पालतू जानवरों जैसे कुत्ते, बिल्ली, बंदर, खरगोश, चूहे, एक्वेरियम मछली और किसी भी पक्षी जैसे पक्षी, तोता आदि को लाना पूरी तरह से प्रतिबंधित है।
- मेट्रो में खुला कच्चा मांस, मछली, मानव कंकाल, किसी भी जानवर का कंकाल, खून या हड्डियां, मानव शरीर के अंग, शरीर या मृत जानवरों के अंग और कोई भी आपत्तिजनक सामान ले जाने पर सख्त मनाही है।
(ये स्टोरी YT NEWS के साथ इंटर्न कर रही रश्मिशंकर ने लिखी है)