CTET एग्जाम के लिए 26 मई तक करें अप्लाई….जानिए कब होगी परीक्षा….कैसे करें तैयारी..?
CTET यानि सेंट्रल टीचर्स एलिजिबिलटी टेस्ट का आयोजन CBSE करता है. इसके लिए ऑन-लाइन आवेदन 26 मई तक किया जा सकता है. आइए जानते हैं कि कब होगी ये परीक्षा?
CTET एग्जाम PRT, TGT, PGT यानि टीचर बनने के लिए आवश्यक है. CBSE ने इसके लिए 26 अप्रैल को नोटिफिकेशन जारी किया था इसके लिए 26 मई तक ऑन-लाइन अप्लाई कर सकते हैं.
कितनी भाषाओं में होगा CTET का आयोजन?
CTET की परीक्षा का अब अलग-अलग भाषाओं में होगा. इसके लिए परीक्षा का ऑनलाइन मोड 26 मई रात 11:59 तक अप्लाई किया जा सकता है. CBSE के मुताबिक इस बार परीक्षा को 20 स्थानीय भाषाओं में भी आयोजित किया जाएगा.
कितनी है एग्जाम फीस?
जनरल और ओबीसी के छात्रों को पेपर 1 या पेपर 2 में से किसी एक पेपर के लिए हजार रुपए जमा करने होंगे तो वहीं अगर दोनों पेपर देने हैं तो 1200 रुपए फीस लगेगी वहीं एससी और एसटी को एक पेपर के लिए 500 रुपए जबकि दोनों पेपर के लिए 600 रुपए फीस लगेगी.
कैसे करें अप्लाई?
सीटेट की परीक्षा के लिए सीबीएसई ने एक बुकलेट जारी किया है जो ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध है. परीक्षा के लिए अप्लाई करने वाले आवेदकों को इस बुकलेट पढ़ने की सलाह दी जाती है. ऑन-लाइन आवेदन करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें
-
सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट – ctet.nic.in पर जाएं
-
इसके बाद रजिस्ट्रेशन करें. इसके लिए मांगी गई आवश्यक जानकारी भरें।
- इसके बाद परीक्षा केंद्र के लिए 4 शहरों की अपनी प्रिफरेंस दें
- इसके बाद अपनी पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ और सिग्नेचर अपलोड करें।
-
इसके बाद नेटबैंकिंग या क्रेडिट या डेबिट कार्ड के माध्यम से फीस का पेमेंट करें.
-
इसके बाद फॉर्म सबमिट करें और पेज का प्रिंट आउट लें।
कब होगी परीक्षा?
CBSE के मुताबिक CTET का आयोजन जुलाई या अगस्त में होगा. फाइनल डेट्स का एलान सीबीएसई बाद में करेगी. वहीं इसके लिए एडमिट कार्ड परीक्षा से दो दिन पहले जारी किए जाएंगे।
एडमिट कार्ड ऑनलाइन मोड में उपलब्ध कराए जाएंगे जिसे अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और अपनी डेट ऑफ बर्थ के जरिए अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. इसके बाद परीक्षा केंद्र में आधार कार्ड या कोई सरकारी फोटो पहचान पत्र लेकर जाना अनिवार्य है।
कब करें तैयारी ?
CTET परीक्षा प्राइमरी और जूनियर स्तर पर होती है. आप किसी एक या फिर दोनों लेवल अप्लाई कर सकते हैं. इसके लिए अपनी तैयारी सिलेबस के अनुसार करें. एनसीईआरटी की पुस्तकें पढ़ें और पिछले साल के पेपर साल्वड करें.
( ये स्टोरी YT NEWS के साथ इंटर्न कर रही निशा भारद्वाज ने लिखी है)