NCERT में आर्टिस्ट, एडिटर, प्रोड्युसर, PRO जैसे कई पदों पर निकली वैकेंसी, जानिए क्या है योग्यता, कैसे करना है अप्लाई..?
NCERT ने आर्टिस्ट, फिल्म डॉयरेक्टर, फिल्म प्रोड्युसर, पब्लिक रिलेशन ऑफिसर, प्रोडक्शन ऑफिसर, टीवी प्रोड्युसर, फोटोग्राफर, कैमरामैन, स्क्रिप्ट राइटर, प्रूफ रीडर जैसे कई पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन निकाला है. ये पद अपने हेड ऑफिस दिल्ली और अजमेर, भोपाल, भुवनेश्वर जैसे रीजनल ऑफिस के लिए हैं. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स
NCERT यानि नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशन, रिसर्च एंड ट्रेनिंग ने नॉन टीचिंग पदों के लिए भर्ती का विज्ञापन निकाला है। इच्छुक उम्मीदवार अपनी योग्यतानुसार निर्धारित पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं. इसके लिए एनसीईआरटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा. आवेदन करने की प्रक्रिया 29 अप्रैल 2023 से शुरू हो गई है जो 19 मई 2023 तक चलेगी.
किन पदों के लिए निकली वैकेंसी?
NCERT में कई पदों पर वैंकेसी निकली हैं. इनमें से प्रमुख हैं सुपरिटेंडेंट इंजीनियर, प्रोडक्शन ऑफिसर, एडिटर, असिस्टैंट एडिटर, बिजनेस मैनेजर, आर्टिस्ट, फिल्म डॉयरेक्टर, फिल्म प्रोड्युसर, पब्लिक रिलेशन ऑफिसर, प्रोडक्शन ऑफिसर, टेक्निकल ऑफिसर, टीवी प्रोड्युसर, स्टोर ऑफिसर, फोटोग्राफर, कैमरामैन, स्क्रिप्ट राइटर, प्रूफ रीडर आदि.
कैसे करें अप्लाई?
- एनसीईआरटी की ऑफिशियल वेबसाइट http://www.ncert.nic.in पर जाएं. इसके बाद वैकेंसी पर नॉन एकैडिमिक पोस्ट क्लिक करके पूरी जानकारी लें. अपनी योग्यता, उम्र, अनुभव आदि के आधार पर किस पोस्ट में अप्लाई करना है, ये तय करें.
- ऑन-लाइन अप्लाई करने के लिए समर्थ पोर्टल https://ncertnt.samarth.edu.in पर क्लिक करें.
- आवेदकों को आगे के लिए सही ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर देना होगा.
- अपलीकेशन फॉर्म में मांगी गई जानकारी भरें. जिसमें स्टार (*) मार्क है उसमें जानकारी भरना अनिवार्य है।
- इसके बाद दर्ज किए गए डेटा को सत्यापित करने के बाद “अंतिम सबमिट” बटन पर क्लिक करें. इसके बाद एक यूनीक रजिस्ट्रेशन नंबर आएगा उसे नोट कर लें.
- एक आवेदक एक से अधिक पदों पर आवेदन कर सकता है लेकिन उसके लिए फीस अलग अलग देनी होगी.
- ऑनलाइन फॉर्म जमा करने के बाद नेटबैंकिंग, क्रेडिट या डेबिट कार्ड से फीस का पेमेंट करें
- ऑनलाइन फॉर्म जमा करने के बाद, एक कन्फर्मेशन पेज खुलेगा. उसका प्रिंट ऑउट लेकर रख लें.
- जब भी ऐसा करने के लिए कहा जाए तो भरे हुए ऑनलाइन आवेदन पत्र का एक ही प्रिंटआउट प्रस्तुत करना
कितनी है अपलीकेशन फीस ?
आवेदन करने के लिए अपलीकेशन फीस भी देनी होगी। ऑनलाइन तरीके से अपनी कैटेगरी वाइज फीस जमा करें।
- General/OBC/EWS: उम्मीदवारों के लिए आवेदन फीस
- Level 10-12 : 1500/-
- Level : 6-7 : 1200/-
- Level : 2-5 : 1000/-
SC / ST / PH उम्मीदवारों के लिए कोई आवेदन फीस नहीं है। आवेदन के लिए कम से कम आयु 27 साल होनी चाहिए वहीं अधिक से अधिक आयु 50 साल होनी चाहिए अधिक जानकाी के लिए उम्मीदवार जारी ऑफिशियल नोटिस देख सकते हैं। भर्ती के पदों से संबंधिक पूरी डिटेल पदों ती जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिस देख सकते हैं।
ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करें
https://ncert.nic.in/pdf/announcement/vacancies/nonacademicvacancy/advt_vacancy_notice_en.pdf